कई बार दुनिया से दूर किसी समुद्र किनारे पर दशकों पुरानी कोई ऐसी चीज मिल जाती है जो हैरान कर देती है. हाल में ब्रिटेन के केमैन आइलैंड के बीच पर टहलते हुए एक शख्स को कुछ ऐसा ही मिला.दरअसल, ये एक कांच की बोतल थी, लेकिन ये खाली नहीं थी. इसके अंदर एक कागज पर कोई खत था.
ब्रायन फेल्प्स ने कहा कि वह तट पर टहल रहे थे तभी उनकी नजर रंगीन कागज हैंडरिटेन लेटर से भरी बोतल पर पड़ी. फेल्प्स ने कहा कि पहले उन्होंने बोतल नहीं खोलने का फैसला किया है, लेकिन बाद में जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो भावुक हो गए क्योंकि ये खत किसी ने अपने मृत परिजन को लिखा था.
ब्रायन फेल्प्स ने कहा कि लेटर में लिखी बातें पर्सनल होने के चलते मैंने इसे वापस समुद्र में डाल दिया. उन्होंने कहा- बोतल में परिवार के सदस्यों के 2021 में डाले हुए तीन-चार पत्र थे.'
बता दें कि पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. बीते साल फ्रांस के एक शख्स को पश्चिमी तट पर कुछ ऐसा ही मिला. यूं तो ये सिर्फ एक बोतल थी लेकिन इसके अंदर एक चिट्ठी भी थी. लेकिन सोचने वाली बात है कि ये बोतल कब से पानी में तैर रही थी? कुल 26 सालों से.
जी हां, सही पढ़ा आपने, 26 साल पहले किसी ने इस बोतल में चिट्ठी डाल कर पानी में फेंकी थी. ये चिट्ठी 1997 में Massachusetts के सैंडविच के फॉरेस्टडेल स्कूल के 5वीं क्लास के बच्चों ने लिखी थी. इसे Benjamin Lyons ने लिखा था और इसमें उसके और साथियों के नाम थे. चिट्ठी के अनुसार इसे टीचर फ्रेडरिक हेमिला के नेतृत्व में ओशियन करंट पर एक साइंस यूनिट के हिस्से के रूप में लिखा गया था.