एक युवक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया था. नतीजतन, उसकी याददाश्त चली गई. याददाश्त जाने की वजह से वह 10 साल तक इधर-उधर भटकता रहा. परिजन भी उसकी खोजबीन करते रहे, वे इस बात से भी अनजान रहे कि वह इतने कष्ट झेल रहा है. आखिरकर वह पल आया जब यह शख्स अपने भाई से मिला, मिलते ही दोनों लोग रोने लगे. इस इमोशनल मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
चीन में सामने आया यह मामला खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वू सरनेम वाले शख्स का चीन के गुआंगडोंग (Guangdong) प्रोविंस के डोंगगुआन (Dongguan) में करीब दस साल पहले एक्सीडेंट हो गया था. तब वू जॉब कर रहे थे.
एक्सीडेंट के बाद वू का अपने परिवार से अलगाव हो गया. 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' की रिपोर्ट में बताया गया कि सड़क हादसे के बाद वू की याददाश्त चली गई, उन्हें अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में कुछ भी याद नहीं था. लेकिन, इसी साल 13 जनवरी को गुमशुदा लोगों की मदद करने वाले वॉल्युंटियर्स ने वू को उनके भाई से सालों बाद मिलवा दिया.
चीन में सामने आई इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. घटना का वीडियो Weibo और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
जब वॉल्युंटियर्स ने वू को उनके भाई से मिलवाया तो वह पल भावुक करने देने वाला था. वू के भाई उन्हें देखकर रोने लगे. वू के भाई ने कहा-दस साल के दौरान तुमने बाहर रहकर परेशानियां झेलीं. हम लोग घर में रहकर हर दिन तुम्हारी चिंता कर रहे थे.
दस साल के बाद दोनों भाइयों के अचानक मिलने के वीडियो को देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स भी इमोशनल हो गए. एक यूजर ने लिखा- मैं दोनों के लिए बहुत खुश हूं. वहीं कुछ यूजर्स ने पुलिस पर भी सवाल उठाया और कहा आखिर पुलिस क्या कर रही थी. फेशियल रिकॉगनेशन सिस्टम की मदद ली जा सकती थी.
तो केवल ये चीज रह गई याद...
वू ने यह जरूर कहा कि वह एक साल तक हॉस्पिटल में भर्ती रहे थे, जिस शख्स की वजह से उनका एक्सीडेंट हुआ उसने भी उन्हें ज्यादा भुगतान नहीं किया. उस शख्स ने वू को केवल मेडिकल बिल्स का पैसा दिया था.