दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं जो बिना बात घबरा जाते हैं, परेशान हो जाते हैं, यहां तक कि डप्रेशन में भी चले जाते हैं. ऐसे लोगों को मानसिक स्थित कई बार जीने मरने तक पहुंच जाती है. ताजा मामला कुछ ऐसा ही है. यहां रोम के शहर बोतोसानी के एक शख्स ने अपनी ओवर थिंकिंग के चलते गजब बेवकूफी की. दरअसल, वह कुछ समय से पेट दर्द से परेशान था. लेकिन उसकी ये चिंता किस हद तक जाएगी ये उसने सोचा भी नहीं था.
एक दिन उसने अपनी पत्नी से कहा कि वह उनके बॉयलर के लिए कुछ जलाऊ लकड़ी लाने के लिए आउटहाउस में जा रहा है। लेकिन कुछ मिनट बाद, उसकी पत्नी के बाद उसका टेक्स्ट मैसेज आया. उसमें लिखा था- सॉरी और तुम एक बहुत अच्छी पत्नी हो। उसकी पत्नी को तुरंत एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है और वह आउटहाउस की ओर भागी, जहां उसने अपने पति के एक हाथ में एंगल ग्राइंडर देखा और उसका दूसरा हाथ लगभग पूरी तरह से कटा हुआ था.
पत्नी ने घबराकर एम्बुलेंस को बुलाया, और पैरामेडिक्स की एक टीम तुरंत पहुंची. उन्हें मावोरमती काउंटी अस्पताल ले जाया गया. यहां प्लास्टिक सर्जरी टीम ने उसका हाथ भी दोबारा जोड़ा. अब से उन्हें इयासी के दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां डॉक्टर उनके बाएं हाथ में वापस मूवमेंट लाने की कोशिश कर रहे हैं
मामले की जांच हुई तो शख्स के रिश्तेदारों ने बताया कि वह कुछ समय से पेट में दर्द से परेशान था और उसके लक्षणों के बारे में गूगल पर पढ़ने के बाद उसे यकीन हो गया था कि उसे पेट का कैंसर है। वह डिप्रेशन में चला गया लेकिन उसने डॉक्टरों से मिलने के बारे में सोचा तक नहीं और आत्महत्या करने का रास्ता चुन लिया. रोमानियाई प्रेस रिपोर्ट कर रही है कि मरीज अच्छी तरह से ठीक हो रहा है और कैंसर को लेकर उसके टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसके कारण परेशान होकर उसने अपनी कलाई काट ली थी.