scorecardresearch
 

गुफा में 3000 फीट की गहराई में फंसा शख्स, अब बाहर नहीं आ पा रहा, इस काम से गया था

शख्स को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस काम में दो से तीन हफ्तों का वक्त लग सकता है.

Advertisement
X
गुफा के भीतर फंसे शख्स को बचाने की कोशिशें तेज (तस्वीर-AP)
गुफा के भीतर फंसे शख्स को बचाने की कोशिशें तेज (तस्वीर-AP)

एक 40 साल का शख्स गुफा के 3000 फीट की गहराई में फंस गया है. वो एक मकसद के साथ अंदर गया था लेकिन अब बीमार पड़ गया है. जिसकी वजह से वो कुछ भी कर पाने में सक्षम नहीं है. उसे बचाने के लिए करीब 170 लोग जुटे हुए हैं. शख्स का नाम मार्क डिके है. वो टॉरस पहाड़ियों की मोरका गुफा के भीतर फंसे हैं. उन्हें यहां गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग हो रही है. मार्क को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस काम में दो से तीन हफ्तों का वक्त लग सकता है. 

ये गुफा तुर्की में है और उसमें फंसे मार्क अमेरिकी शोधकर्ता हैं. वहीं इस रेस्कयू के काम में यूरोपीय कर्मियों को भी लगाया गया है. मामले में यूरोपियन असोसिएशन ऑफ केव रेस्क्यूअर्स का कहना है कि मार्क अपने शोध के दौरान अचानक बीमार पड़ गए. उनके साथ तीन अन्य अमेरिकी भी हैं. हंगरी के एक डॉक्टर को भीतर भेजा गया. वो मार्क का इलाज कर रहे हैं. उनका कहना है कि गुफा बेहद संकरी है और उसमें स्ट्रेचर लेकर नहीं जाया जा सकता. 

चुनौतीपूर्ण है रेस्क्यू कर पाना

हालांकि मार्क ने गुफा के भीतर से ही एक वीडियो बनाकर तुर्की की सरकार और अन्य लोगों का धन्यवाद किया है. उनका कहना है कि उन्हें जरूरी दवाएं मिल गई हैं, जिससे उनकी जिंदगी बच गई. आगे डॉक्टर बताएंगे कि मार्क को स्ट्रेचर से ही लाया जा सकता है या फिर वो खुद ही आ सकते हैं. उन्होंने बीमार पड़ने के कई दिनों बाद खाना खाया है. गुफा के भीतर का तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस है. विशेषज्ञों का कहना है कि उन्हें सफलतापूर्वक रेस्क्यू करना चुनौतीपूर्ण है. उन्हें बाहर निकालने के लिए रास्ता साफ किया जा रहा है. साथ ही पत्थर गिरने की दिक्कतों पर भी काम हो रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement