scorecardresearch
 

राजमिस्त्री बनकर खरीदा 1.15 करोड़ का घर, स्कूल वालों ने नालायक बोलकर निकाला था

कभी स्कूल से निकाले गए कर्ट अब 26 साल को हो चुके हैं. अब उनको नालायक समझने वाले ये जानकर हैरान हैं कि वह अब राजमिस्त्री काम से हर महीने £10,000 (10 लाख रुपये) तक कमाता है.

Advertisement
X
फोटो- kurt Malpass brickwork
फोटो- kurt Malpass brickwork

यूं तो कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है लेकिन माना जाता है कि अच्छी पढ़ाई करने वाले हाइली एजुकेटेज लोगों को अच्छी नौकरी मिलती है और बिना किसी डिग्री के मिली नौकरी बेकार होती है. वहीं कई लोग ये भी मानते हैं कि पढ़ाई लिखाई नहीं बल्कि आखिर में कमाई मायने रखती है.

स्कूल ने डाल दिया बदमाश बच्चों के कोर्स में

कुछ साल पहले इंग्लैंड के 16 साल के Kurt Malpass ने भी पढ़ाई को इसी तरह कोई वैल्यू नहीं दी थी. दरअसल, उसे पढ़ाई में बहुत अधिक लापरवाही के चलते स्कूल ने उसे सजा के तौर पर बदमाश बच्चों के लिए 'ईंटे बिछाने के कोर्स' में डाल दिया था और मेन स्कूल से निकाल दिया था. लेकिन किसे पता था कि कर्ट को ये काम पसंद आ जाएगा और वह इसी को अपना काम बना लेगा.

खरीद 1.15 करोड़ का घर और 31 लाख की गाड़ी

लेकिन अब 26 साल को हो चुके कर्ट को नालायक समझने वाले ये जानकर हैरान हैं कि वह अब इसी काम से हर महीने £10,000 (10 लाख रुपये) तक कमाता है.और बतौर राजमिस्त्री उसने अपना पहला £110,000 (1.15 करोड़ रुपये) का घर भी खरीद लिया है. वह £30,000 (31 लाख रुपये ) की ऑडी S8 चलाता है.

Advertisement

मुझे पसंद है राजमिस्त्री का काम

उन्होंने टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर अपने काम के बारे में वीडियो शेयर किए, जहां वह दावा करते हैं कि वह हर ईंट के लिए 104 रुपये चार्ज करते हैं जबकि वास्तव में, वह इसे 62p में लाते हैं. उन्होंने स्टोकऑनट्रेंटलाइव को बताया,'मैं बचपन से तेज हूं लेकिन फ्रेंच, स्पेनिश और भूगोल जैसे विषयों में मेरी कभी रुचि नहीं रही. जब मैं ईंट-पत्थर बिछाने लगा तो मुझे इससे प्यार हो गया और मैं ये बेहतर कर लेता हूं.'

उन्होंने कहा- 'मैंने अपना पहला घर 19 साल की उम्र में खरीदा था - मुझे लगता है कि अगर आप किसी भी क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने और घंटों लगाने के इच्छुक हैं तो आप बेशुमार पैसा कमा सकते हैं. राजमिस्त्री होने के नाते, लोग आपको कम समझते हैं लेकिन हर कोई ये काम नहीं कर सकता'.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement