scorecardresearch
 

ट्रेन में बैग से निकाली घिनौनी चीज और खाने लगा, सामने आई शख्स की हैरान करने वाली तस्वीर

हाल में एक महिला ने रेडिट पर ट्रेन के अंदर का भयानक अनुभव साझा किया. इसमें उसने ट्रेन में साथ ट्रैवल कर रहे एक शख्स की तस्वीर शेयर की है. ये शख्स हाथ में कुछ लेकर खा रहा है.

Advertisement
X
फोटो- Reddit
फोटो- Reddit

कई बार कहीं आते जाते ट्रेन, बस या फ्लाइट में ऐसा कुछ देखने को मिल जाता है जो समझ से परे होता है. यहां कई अतरंगी लोग मिल जाते हैं जिनकी हरकतें हैरान कर देती है तो कोई सरेआम कुछ गलत करता दिखता है. हाल में एक महिला ने रेडिट पर ऐसा ही अनुभव साझा किया. इसमें उसने ट्रेन में साथ ट्रैवल कर रहे एक शख्स की तस्वीर शेयर की है. ये शख्स हाथ में कुछ लेकर खा रहा है.

शख्स की फोटो के साथ महिला ने लिखा है- ये इंसान ट्रेन में बैठा कच्चे मांस का कीमा खा रहा है और बगल वाले शख्स को भी खाने के लिए कह रहा है. वह सूट वाले आदमी से बात कर रहा था और तभी उसने बैग से कच्चा मांस निकालकर खाना शुरू कर दिया. उसने सूट वाले को भी एक बाइट लेने को कहा. बार- बार पूछने पर भी उसने मना कर दिया. लेकिन वह  उसकी बात भी बेकार में सुन रहा था. ये मामला लंदन का है.

रेडिट पर महिला के पोस्ट को देखकर लोग हैरान हो गए और ढेरों कमेंट करने लगे.एक ने लिखा:'मैं जानना चाहता हूं कि इस प्रकार के लोगों के पास क्या सोच होती है. पब्लिक प्लेस पर इस तरह की चीजें करना और व्यवहार करना? उनकी परवरिश कैसी है? जितना कच्चा मांस खाना है घर पर बैठकर खाओ, ट्रेन में बैठकर खाने का क्या ही मतलब है.

Advertisement

एक अन्य ने कहा 'कच्चा मांस खाना एक बात है, लेकिन कीमा वास्तव में सबसे खराब प्रकार का मांस है जो कच्चा खाया जाए। यह पूरी चीज़ संभावित पोटेंशियल फूडबॉर्न माइक्रोऑर्गेनिज्म के संपर्क में है.'एक ने कहा- एक एडल्ट व्यक्ति के लिए ये कितनी अजीब हरकतें हैं. जिस तरह से वह बैठा है उसे देखो, उसने ट्रेन में आराम फरमाते हुए चप्पलें उतार दी हैं.

वहीं एक अमेरिकी रेडिटर ने शख्स के सपोर्ट में कहा- 'आप मिल्वौकी के उपनगर ग्रीनफील्ड, विस्कॉन्सिन में जॉय जेरार्ड से $14.95 में राई की रोटी पर परोसा जाने वाला कच्चा मीट और प्याज खरीद सकते हैं. यह वास्तव में बहुत अच्छा लगता है.'

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement