scorecardresearch
 

बस में सीट नहीं मिली तो झूला लगाकर लेटा, लोगों ने रोका तो भिड़ गया शख्स, VIDEO

हाल में वायरल हुए एक वीडियो में एक शख्स बस के अंदर आता है और सीट न मिलने पर बस के खंबों पर एक कपड़े का झूला लगाकर लेट जाता है. अन्य लोग और कंडक्टर जब उसे रोकने की कोशिश करते हैं तो वह उनसे बुरी तरह लड़ने लगता है.

Advertisement
X
फोटो- X/@JoshyBeSloshy
फोटो- X/@JoshyBeSloshy

सोशल मीडिया पर एक से एक नमूने देखने को मिलते हैं जो कुछ भी किए जा रहे हैं. खासकर लोग पब्लिस प्लेस पर तो हद ही किए हुए हैं. कोई मेट्रो में नाच रहा है तो कोई ट्रेन के अंदर बिना कपड़ों के चला आ रहा है. हाल में एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है.

@JoshyBeSloshy नाम की ट्विटर आईडी से शेयर किए गए वीडियो में एक शख्स बस के अंदर आता है और सीट न मिलने पर बस के खंबों पर एक कपड़े का झूला लगाकर लेट जाता है. अन्य लोग और कंडक्टर जब उसे रोकने की कोशिश करते हैं तो वह उनसे भिड़ जाता है. वह चिल्ला- चिल्लाकर लड़ने लगता है. शख्स कहता है- 'मुझे कहीं बोर्ड नहीं दिख रहा कि बस में झूला नहीं लगा सकते. इसलिए तुम लोग बकवास मत करो.' इसके बाद वह खुद को पूरी तरह झूले में ढंक लेता है.

लोग उसे फिर भी रोकते हैं तो वह झूले को तीन चार बार घुमाकर खुद को उसमें लॉक कर लेता है. फिर वह कहता है- चुपचाप बस चलने दो, लेकिन ड्राइवर ऐसी स्थिति में बस आगे बढ़ाने को तैयार नहीं है. हालांकि ये वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी नहीं है.इस वीडियो से भी ज्यादा मजेदार तो इसपर आए कमेंट्स हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- सोचो आप ऑफिस के लिए लेट हो रहे हों और बॉस को बस में ऐसी चीज के बारे में बताएं तो क्या वो यकीन करेगा? एक अन्य ने कहा- सोशल मीडिया न होता तो कभी पता न चलता कि दुनिया में कैसे कैसे नमूने हैं.एक यूजर ने लिखा- ये सब ठीक तो नहीं है लेकिन मजेदार बहुत है.

बता दें कि भारत में भी ऐसे अजीब लोगों की कमी नहीं.बीते दिनों कई ऐसे वीडियो आए जिसमें कोई मेट्रो में अश्लीलता करता दिखा तो कोई रील्स बनाने के लिए फालतू हरकतें करता. कई बार सीट को लेकर भी झगड़े होते हैं.हाल ही में ट्विटर पर वायरल वीडियो में एक महिला स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने दिल्ली मेट्रो ट्रेन के अंदर दौड़- दौड़कर डांस कर रही है. ये डांस अश्लील है लेकिन ये साफ है कि महिला रील के लिए खुद ये वीडियो बनवा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement