टॉम क्रूज दुनिया के उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं, जिनके स्टंट्स का कोई सानी नहीं है. 65 साल के इस हॉलीवुड स्टार का ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ में किया गया बाइक स्टंट खूब चर्चा में रहा, जिसमें वे तेज़ रफ्तार बाइक चलाते हुए खाई में कूदते नजर आए थे.सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग टॉम क्रूज के स्टंट्स को याद कर रहे हैं.
‘मिशन इंपॉसिबल 8’ में बाइक से खाई में छलांग लगाने वाले सीन की तर्ज पर इस वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. फर्क बस इतना है कि ये वीडियो किसी फिल्म का नहीं, बल्कि हकीकत है
दरअसल, वायरल वीडियो में तीन युवक एक तेज रफ्तार बाइक पर सवार हैं. सामने एक गहरी नाली है और बाइक बिना कंट्रोल के सीधा उसी नाले की ओर बढ़ती है. तभी सबसे पीछे बैठा लड़का हैरान करने वाली फुर्ती दिखाता है. वह बाइक के नाले में गिरने से ठीक पहले एक खंभे को पकड़कर खुद को बचा लेता है.खास बात यह है कि उस दौरान वह मोबाइल फोन पर बात करता हुआ भी नजर आता है.
देखें वायरल वीडियो
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाकी दो युवक बाइक सहित नाले में गिर जाते हैं, जबकि तीसरा युवक खुद को बचा लेता है. यह दृश्य इतना फिल्मी है कि लोग इसे देखकर मिशन इंपॉसिबल के स्टंट सीन से कंपेयर करने लगे हैं. हालांकि, वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन यह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है
देखें ट्रॉम क्रूज का वो स्टंट जिससे लोग कंपेयर कर रहे हैं
वीडियो देखकर लोग हैरान!
लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि मोबाइल बचाना हो तो ऐसा, तो कोई यह तंज कस रहा है कि दोस्ती गई भाड़ में, मोबाइल जरूरी है. वहीं कई यूज़र्स ने इसे टॉम क्रूज के मिशन इंपॉसिबल 8 के वायरल सीन से जोड़ दिया है, जिसमें टॉम क्रूज तेज रफ्तार बाइक से खाई की तरफ जाते हैं और फिर हवा में छलांग लगाते हैं.
टॉम क्रूज को दुनियाभर में उनके जानलेवा स्टंट्स के लिए जाना जाता है. करीब 65 साल की उम्र में भी वो ऐसे सीन खुद करते हैं, जो किसी के बस की बात नहीं. लेकिन इस वायरल वीडियो ने दिखा दिया कि स्टंट करने की कोई उम्र या फिल्मी मंच नहीं होता… कभी-कभी रियल लाइफ भी रील से कम नहीं होती.