इस शख्स का कहना है कि वो एक महिला से काफी परेशान आ गया. वो उसका पीछा कर रही थी और बीच सड़क ही गले लगाने लगी. उसे तब पुलिस को फोन करना पड़ा. इस घटना की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है. शख्स का नाम यिजाई है. उसने बताया कि वो बस का इंतजार कर रहा था. उसे कहीं जाना था. तभी पीछे से एक महिला ने आकर उसे अपनी बाहों में भर लिया. जिसके बाद उसने तुरंत इसका वीडियो बनाया. इसमें वो खुद को महिला से दूर करता नजर आ रहा है. फिर वो भागने लगता है. महिला तब भी उसका पीछा करना नहीं छोड़ती.
वो जोर-जोर से चिल्लाकर कहती है, 'तुम बहुत हैंडसम हो.' इसके जवाब में यिजाई बोलता है, 'मुझसे दूर हो जाओ. मुझे परेशान मत करो. मैं पुलिस को फोन कर दूंगा. तुम्हें लोगों के बीच ये सब करते हुए शर्म नहीं आ रही?' इस पर महिला बोलती है कि पुलिस में शिकायत मत करो. हालांकि वो पीछा करना नहीं छोड़ती. जब बस आती है, तो यिजाई उसमें चढ़ जाता है और वो महिला भी. वो बस के भीतर भी उसके करीब जाने की कोशिश करती है. इस पर यिजाई उससे बोलता है, 'बड़ी बहन, हम दोनों एक दूसरे को नहीं जानते. मेरे करीब मत आओ.'
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला चीन के बीजिंग शहर का है. यिजाई के बस से उतरने के बाद भी महिला उसका पीछा करना जारी रखती है. वो उसे भागने और खुद को रेस्टोरेंट में छिपाने को मजबूर कर देती है. यहां वो पुरुषों के टॉयलेट में आकर छिप जाता है. यहां से बाहर निकलकर वो एक अन्य रेस्टोरेंट में छिपता है. यिजाई ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव शेयर किया है.
उसने ये भी बताया कि वो महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुका है. ऐसा लगता है कि उसे मानसिक बीमारी है और वो अन्य पुरुषों के साथ भी ऐसा ही कर चुकी है. यिजाई ने कहा कि किसी के साथ शोषण होना उसके लिंग पर निर्भर नहीं करता. बल्कि ये शोषण करने वाले की मानसिक स्थिति के कारण होता है.
उसके सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'लड़कों को भी घर से बाहर जाते समय अपनी सुरक्षा करना सीखना चाहिए.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैंने भी ऐसी ही स्थिति का सामना किया है. एक महिला मेरा पीछा करती रही. मैं बहुत डर गया था और मेरा दिमाग बिल्कुल काम नहीं कर रहा था. एक इंट्रोवर्ट होने के कारण मैं अजनबियों द्वारा इस तरह से संपर्क किए जाने का विरोध करता हूं.'