scorecardresearch
 

अचानक नींद खुली तो समुद्र के बीच में था शख्स,19 घंटों तक मदद को चीखता रहा

ताइवान के ताइपे में समुद्र में नाव से जा रहे कुछ लोगों को अचानकर पानी में शख्स मिला जो रबर रिंग पर टिका हुआ था. बहुत दूर समुद्र के बीचो बीच वह कैसे और किन हालातों में पहुंचा ये सोचने से ज्यादा बड़ी बात थी कि आखिर किसी ने उसे देख लिया और अपनी नाव पर बैठाकर बचा लिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (AI Generated)
सांकेतिक तस्वीर (AI Generated)

बीते 7 जुलाई को, ताइवान के न्यू ताइपे के बंदरगाह की ओर जा रही एक मछली पकड़ने वाली नाव को कुछ मील की दूरी पर पानी में कुछ अजीब देखा. समुद्र के बीचोबीच ये कुछ तो था. नाव पर सवार लोग जब इसके करीब पहुंचे तो देखा कि ये एक स्विम रिंग पर अटका बिना कपड़ों का आदमी था. बहुत दूर समुद्र के बीचो बीच वह कैसे और किन हालातों में पहुंचा ये सोचने से ज्यादा बड़ी बात थी कि आखिर किसी ने उसे देख लिया और अपनी नाव पर बैठाकर बचा लिया.

ऑनलाइन वायरल एक क्लिप में बोट के क्रू को फंसे हुए व्यक्ति के पास लाइफबॉय फेंकते हुए और फिर उसे पोर्ट पर वापस ले जाने और इमरजेंसी सर्विसेज को कॉल करने से पहले नाव में खींचते हुए देखा जा सकता है.  देखने में कमज़ोर और डिहाईड्रेटेड 58 साल का व्यक्ति अच्छे स्वास्थ्य में दिखाई दे रहा था. मालूम हुआ कि शख्स कुल 19 घंटों से समुद्र के बीच इसी तरह फंसा था.

होंग नान ने अपने बचावकर्ताओं को बताया कि  6 जुलाई की शाम 6 - 7 बजे काम पर थकने के बाद वह थोड़ी ठंडक के लिए रिंग लेकर पानी में गया था. यहां उसने शराब भी पी और फिर रिंग पर ही उसकी आंख लग गई. कुछ घंटों बाद जब वह उठा तो वह समुद्र के बीच में था जहां दूर- दूर तक जमीन दिखाई नहीं पड़ रही थी.

Advertisement

उसने कहा- मैं घंटों तक मदद के लिए चिल्लाता रहा लेकिन सुनता कौन, मीलों तक तो किसी का नामो निशान नहीं था.मैं पूरी रात रिंग में बहता रहा . अगले दिन दोपहर करीब 1:30 एक नाव में मुझे देखा और अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने शख्स के कुछ टेस्ट करके उन्हें डिस्चार्ज कर दिया.

न्यू ताइपे अग्निशमन विभाग के जू मिंगलोंग ने कहा, शख्स को कोई चोट नहीं आई है. हालांकि, उसने हमसे पानी मांगा, इसलिए हमने पहले उसे हाइड्रेट किया. इस मामले ने ताइपे में लोगों को हैरान कर दिया है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement