scorecardresearch
 

जमीन पर लेटा शख्स, ऊपर से 376 बार गुजरीं बाइक, बदले में मिला ये बड़ा मुकाम- VIDEO

शख्स ने अपने इस स्टंट के जरिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. शख्स ने इसी कैटेगरी में अपने खुद के पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. इसका वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है.

Advertisement
X
शख्स के ऊपर से गुजरीं बाइक (तस्वीर- guinnessworldrecords/Instagram)
शख्स के ऊपर से गुजरीं बाइक (तस्वीर- guinnessworldrecords/Instagram)

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे. इसमें एक शख्स को देखा जा सकता है. उसके ऊपर से एक दो बार नहीं बल्कि पूरे 376 बार बाइक गुजरती है. मगर उसे कुछ भी नहीं होता. वो एकदम सही सलामत रहता है. उसने अपने इस स्टंट के जरिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. शख्स ने इसी कैटेगरी में अपने खुद के पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. इसका वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. 

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'एक व्यक्ति के ऊपर से गुजरने वाली सबसे अधिक मोटरसाइकिल- पंडित धायगुडे द्वारा 376. पंडित ने इस प्रयास के लिए अपने पेट की ताकत को ट्रेन्ड किया और सफलतापूर्वक 121 बार के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया.' इंस्टाग्राम वीडियो की शुरुआत में पंडित को जमीन पर लेटे हुए दिखाया गया है और दोनों तरफ रैंप रखे गए हैं. जैसे ही वो इसके लिए तैयार होते हैं, एक-एक करके बाइक सवार उनके ऊपर से गुजरते हैं. वीडियो दो दिन पहले पोस्ट किया गया था. इसे कई मिलियन लोगों ने देख लिया है. ये संख्या लगातार बढ़ रही है. साथ ही इसे 76 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है.

लोग पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जहां कुछ लोग हैराती जता रहे हैं, तो वहीं कुछ इससे जुड़े खतरों को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'यह शख्स विश्व रिकॉर्ड के नाम पर अपना जीवन बर्बाद कर सकता है.' एक अन्य यूजर ने वायरल सोशल मीडिया ट्रेंड का हवाला देते हुए लिखा, 'भारत बिगिनर्स के लिए नहीं है.'

Advertisement

तीसरे यूजर का कहना है, 'इस तरह के रिकॉर्ड किसी के खेल की सच्ची प्रतिभा को दिखाने के लिए बनाए जाते हैं, लेकिन लोग हर बार मजाकिया दिखने और चीजों की खिल्ली उड़ाने में बिजी रहते हैं. ऐसे रिकॉर्ड हमें दिखाते हैं कि लोगों का निर्माण कैसे हुआ है.' वहीं चौथे यूजर का कहना है, 'ये एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसके लिए आपको अपनी जान गंवानी पड़ सकती है, बहुत सावधान रहें.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement