
बार- बार टूटे रिश्तों से परेशान एक महिला ने डेटिंग एप Hinge की अपनी प्रोफाइल पर जो शर्त रखी वह थोड़ी मजेदार पर अजीब है. लॉरेन नाम की महिला ने प्रोफाइल के अपने बायो में लिखा है कि उसे डेट पर ले जाने की इच्छा रखने वाले को एक आवेदन देना होगा और 500 शब्दों का निबंध लिखकर देना होगा कि वह उसके साथ डेट पर क्यों जाए?
निबंध लिखकर दो ताकी टाइम खराब न हो
महिला ने अपने प्रोफाइल में लिखा है कि मुझे गर्लफ्रेंड बनाना है तो ऐसा निबंध लिखकर दे दो ताकी आपके साथ मेरा समय खराब न हो. इंग्लैंड के Portsmouth की रहने वाली लॉरेन एक बेटी की मां है और बेटी के पिता से 10 सालों का रिश्ता टूट जाने के बाद से वह सिंगल है.

आए आवेदन और पावर प्वाइंट प्रिजेंटेशन भी
हालांकि 36 साल की लॉरेन ने ये सब कुछ मजाक में लिखा था लेकिन उन्हें इसपर लोगों के रेस्पोंस आए. एक व्यक्ति ने तो उन्हें बकायदा आवेदन दिया और पावर प्वाइंट प्रिजेंटेशन भी दी. लॉरेन इस शख्स से इंप्रेस होकर इससे मिलने गई. हालांकि ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका.
'मजाक में लिखी थी शर्त लेकिन...'
स्किन केयर क्लीनिक में काम करने वाली लॉरेन ने बताया - डेटिंग एप के जरिए ज्यादातर समय किसी के भी साथ रिश्ते में रहते हुए मेरा अनुभव बिल्कुल अच्छा नहीं रहा है. कुछ डेट्स तो बहुत बोरिंग थीं, भले मैंने ये शर्त मजाक में रखी है लेकिन खुश हूं कि कुछ लोगों ने सच में इसके लिए कोशिश की और आवेदन किया. इससे किसी का मजाकिया साइड भी देखने को मिल सकता है और मैं उसे बेहतर समझ सकती हूं. लॉरेन ने बताया कि फिलहाल तो मैंने डेटिंग एप से थोड़ा ब्रेक ले लिया है लेकिन अब मुझे फिर से पुरुषों पर थोड़ा भरोसा हो रहा है.