कहते हैं कि दुनिया बड़ी स्वार्थी है और हमारे माता पिता के सिवा दुनिया में कोई ऐसा नहीं होता है जो हमसे बिना मतलब प्यार करे. लेकिन कई बार मोहब्बत के ऐसे किस्से सामने आते हैं जो मिसाल बन जाते हैं. चीन के हेनान प्रांत की Liu Yue नाम की महिला इन दिनों ऐसे ही कारण से चर्चा में हैं.
शादी से ठीक पहले बॉयफ्रेंड को हुआ कैंसर
साउथ चाइन मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार लियू अपने बॉयफ्रेंड Zhi Aohong को बचपने से जानती थी और 10 साल से उन्हें डेट कर रही थीं. अब वह दोनों शादी करने वाले थे. लेकिन इस शादी से ठीक दो महीने पहले ही लियू को मालूम हुआ कि झी को Acute myeloid leukaemia यानी ब्लड कैंसर है.
इसमें कोई शक नहीं कि ये बीमारी अपने आप में मौत का दूसरा नाम है. वहीं चीन में इस बीमारी के पीड़ित 20 प्रतिशत से भी कम लोग मुश्किल से 5 साल जीवित रह पाए हैं. लेकिन ये जानने के बावजूद लियू अपने प्रेमी झी को मौत के मुंह से खींच लाने में जुटी हुई है.
इलाज में खर्च किए 2.33 करोड़ रुपये
लियू ने कहा कि उन्होंने झी के इलाज पर अब तक अपनी सारी सेविंग लगभग दो मिलियन युआन (यूएस $280,000 यानी 2.33 करोड़ रुपये) खर्च कर दिए हैं. उसने कहा कि वह झी की जान बचाकर रहेगी और हार नहीं मानेगी, और जब तक वह ठीक नहीं हो जाता, तब तक उसके साथ रहेगी. झी का एक स्टेम सेल ट्रांसप्लांट हुआ था जो कि रिलैप्स कर गया था इसलिए वह इस समय बीजिंग के एक अस्पताल में दूसरे ट्रांसप्लांट के लिए भर्ती है.
लियू ने बताया कि झी को हर दो दिन में खास दवा का डोज देकर जीवित रखा जा रहा है, जिसकी कीमत हजारों युआन है. स्थानीय मीडिया आउटलेट हेनान सिटी रिपोर्ट ने बताया कि कपल एक दूसरे से बचपन से प्यार करता है.
कभी झी ने लियू के लिए दिया था ये बलिदान
झी ने सेकंडरी स्कूल से पास आउट होने के बाद पढ़ाई बंद कर दी थी. लेकिन वह लियू की यूनिवर्सिटी की पढ़ाई में फाइनेंशियल सपोर्ट के लिए शंघाई में काम कर रहा था. लियू ने बताया कि यू तो झी कंजूसी से रहता था, लेकिन जब उस पर पैसे खर्च करने की बात आती थी तो वह खुलकर खर्च करता था. उसने कहा कि मैं उसकी अहसानमंद हूं . उसने कभी भी नहीं चाहा कि मैं उसका ये कर्ज उतारूं, न ही उसने कभी भी ऐसा सोचा कि मैं यूनिवर्सिटी में किसी और लड़के से मिलकर कभी भी उसे छोड़ूंगी. अब मैं बदले में उसे वही प्यार और सम्मान देना चाहती हूं.
लियू ने कहा- मैं उसके लिए आंधियों से भी लड़ जाऊंगी. लोग मुझे बेवकूफ और पागल कहते हैं तो कहने दो. हम एक दिन जरूर शादी करेंगे.
'मौत के मुंह से जरूर खींच लाएगी उसे'
लियू और झी की मोहब्बत की ये कहानी डॉयिन पर 4 मिलियन बार देखी गई है. लोग इसपर ढेरों प्यारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दोनों एक दूसरे के लिए कितने वफादार है. शुभकामनाएं देता हूं कि झी जल्दी ठीक हो जाए. एक अन्य ने लिखा- वो इतनी शिद्दत से कोशिश करेगी तो झी को मौत के मुंह से जरूर खींच लायेगी. लोग मोहब्बत की इस कहानी को मिसाल की तरह पेश करके शेयर कर रहे हैं.