जंगल के राजा शेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक साथ बहुत सारे शेर जंगल में नदी किनारे पानी पीते नजर आ रहे हैं. प्यासे शेर नदी किनारे आते हैं और आराम से एक लाइन से अपनी प्यास भुजाते हैं. इस शानदार वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. जंगल में शेरों के बीच इतना बेहतर अनुशासन हर किसी को अनोखा लग रहा है.
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. सुशांत ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ उन्होंने एक शानदार कैप्शन में लिखा, यह बेहद फक्र की बात है इतने सारे शेरों का एक साथ पानी पीते हुए देखना. आप इस वीडियो को अंत तक देखें और काउंट करें.
Parade of the pride💕
Loved this prides march for drinking at Gir. You will keep counting till the end..
( From Gujarat FD) pic.twitter.com/l0HcEQJXfV
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 12, 2020
इस वीडियो में कई सारे शेरों को एक साथ पानी पीते हुए देखना बहुत खूबसूरत लग रहा है. लगभग एक मिनट के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले एक शेर नदी के किनारे पानी पी रहा है, फिर धीरे-धीरे बहुत सारे शेर पानी पीने के लिए नदी के किनारे पहुंचते हैं और बड़े आराम से नदी किनारे पानी पीते हैं.
इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं कई लाइक्स और री-ट्वीट भी आ चुके हैं. लोग इस वीडियो को देखकर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.