scorecardresearch
 

चीन से तनाव, सैंड आर्टिस्ट ने रेत पर उकेरी कलाकृति, ड्रैगन पर झपट रहा शेर

बिहार के छपरा जिले के एक कलाकार ने रेत पर एक कलाकृति उकेरी है, जिसमें सरकार की ओर से चाइनीज ऐप पर लगाए गए प्रतिबंध को दर्शाया गया है. सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने अपनी इस कलाकृति का शीर्षक प्रहार रखा है.

Advertisement
X
छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने बनाई है कलाकृति
छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने बनाई है कलाकृति

  • चाइनीज ऐप पर बैन को दर्शाया
  • कलाकृति को नाम दिया प्रहार

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर भारत और चीन के बीच तनातनी चल रही है. भारत सरकार ने चीन के 59 ऐप को देश में प्रतिबंधित कर दिया है. अब बिहार के छपरा जिले के एक कलाकार ने रेत पर एक कलाकृति उकेरी है, जिसमें सरकार की ओर से चाइनीज ऐप पर लगाए गए प्रतिबंध को दर्शाया गया है. सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने अपनी इस कलाकृति का शीर्षक प्रहार रखा है.

अशोक की कलाकृति में ड्रैगन पर झपटते शेर को दर्शाया गया है. मोबाइल से निकल कर शेर ड्रैगन पर झपट रहा है. प्रतिबंधित किए गए चाइनीज ऐप टिक-टॉक, यूसी ब्राउजर, लाइकी गिरे पड़े हैं. अपनी इस कलाकृति को लेकर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने बताया कि इस कलाकृति में शेर, भारत और मेक इन इंडिया का प्रतिनिधित्व करता है, वहीं ड्रैगन चीन और चीनी ऐप का.

Advertisement

sand_art_bihar_070420014336.jpg

अशोक ने चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले को बढ़िया कदम बताया और कहा कि इससे मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा. गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच हुए हालिया विवाद के बाद से बॉयकॉट चाइना अभियान फिर से जोर पकड़ने लगा है. जगह-जगह चीन के खिलाफ प्रदर्शन भी हुए, वहीं कई जगह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पोस्टर भी जलाए गए.

चीन पर डिजिटल स्ट्राइक, टिक टॉक सहित 59 चायनीज ऐप मोदी सरकार ने बैन किए

हाल ही में भारत सरकार ने लोकप्रिय ऐप टिक-टॉक, यूसी ब्राउजर, लाइकी समेत 59 चाइनीज ऐप प्रतिबंधित कर दिए थे. बता दें कि पिछले दिनों लद्दाख की गलवान घाटी इलाके में चीन के साथ हिंसक झड़प में 20 सैनिक शहीद हो गए थे.

Advertisement
Advertisement