scorecardresearch
 

ऐसी जगह रहती है ये महिला, जहां 2 महीने में एक बार प्लेन से आती है ग्रोसरी

एक महिला दुनिया के ऐसे इलाके में रहती है, जहां दो महीने में सिर्फ एक बार हवाई जहाज से खाने-पीने और रोजमर्रा के समान पहुंचाए जाते हैं. इस दुर्गम इलाके में भी लोग आम जिंदगी जी रहे हैं, जानते हैं आखिर ये जगह कहां है और वहां कैसे लोग रहते हैं.

Advertisement
X
अलास्का के दुर्गम इलाके में बसा एक गांव (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
अलास्का के दुर्गम इलाके में बसा एक गांव (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)

दुनिया के सबसे दूरदराज के गांवों में से एक में रहने वाली एक महिला को हर दो महीने में अपने किराने का सामान हवाई जहाज से मंगाना पड़ता है. 27 साल की इस महिला का नाम सलीना अल्सवर्थ है. इनका जन्म अमेरिका के अलास्का के पोर्ट अल्सवर्थ नाम के गांव में हुआ था, तब से वो यहां रह रही हैं. 1940 के दशक में यहां उनके परदादा-परदादी रहने आए थे. यह एक दुर्गम इलाका है. 

Advertisement

वर्तमान में अलास्का के इस गांव में 180 लोग रहते हैं. यहां कोई बार, थियेटर, दुकान या रेस्तरां नहीं है. 1940 के दशक में लोगों को अलास्का में रहने के लिए आमंत्रित किया गया था.सलीना के परदादा-परदादी दोनों को यह साबित करना पड़ा कि वे जमीन पर आत्मनिर्भरता से जीवनयापन कर सकते हैं और बदले में सरकार ने उन्हें जीवनयापन के लिए जमीन दी. यहां के निवासी आपूर्ति के लिए निकटतम शहर एंकोरेज पर निर्भर हैं, जहां पहुंचना मौसम की स्थिति के आधार पर चुनौतीपूर्ण होता है.

दो महीने में एक बार हवाई जहाज से आता है ग्रोसरी का सामान
सलीना ने कहा कि बर्फ और कोहरा एक बड़ा कारक है, यहां कोई अस्पताल नहीं है. हमारे पास एक छोटा सा क्लिनिक है जो बुनियादी काम करता है लेकिन अगर आपके पास बच्चा है या सर्जरी की जरूरत है तो आपको हवाई जहाज से वहां जाना होगा.हमारे पास एकमात्र दुकान मेरे परिवार के रिसॉर्ट में हमारी छोटी सी उपहार की दुकान है.

Advertisement

गांव में न कोई दुकान है, न अस्पताल, न रेस्टोरेंट
सलीना ने बताया कि यहां कोई थिएटर, बार या रेस्तरां नहीं हैं. हमारे पास दो कॉफ़ी शॉप हैं, लेकिन वे शहर में एकमात्र जगह हैं. यहां सर्दियां बहुत चुनौतीपूर्ण होती है, क्योंकि हम बहुत दूरदराज के इलाकों में रहते हैं और बर्फानी तूफान और कोहरे की वजह से यहां कई-कई दिनों तक विमान भी नहीं आ सकते. 

यहां पूरे साल खराब रहता है मौसम
जब मौसम की कुछ विशेष परिस्थितियां होती हैं, तो केवल कुछ विशेष प्रकार के विमान ही उड़ान भर सकते हैं. सलीना ने बताया कि गांव में हर दो महीने में भोजन की आपूर्ति होती है. यदि आपको सप्लाई प्लेन के आने से पहले  कुछ चाहिए तो आपको निकटतम शहर एंकोरेज तक हवाई जहाज से यात्रा करनी पड़ती है.

समय से पहले कुछ लेने के लिए प्लेन से जाना पड़ता है 200 मील दूर
उसने कहा कि हमें हर दो महीने में एक बार भोजन की डिलीवरी मिलती है. मैं अक्टूबर में सर्दियों के लिए अपनी जरूरत की सभी चीजें खरीदने की कोशिश करती हूं, जब खराब मौसम खत्म हो जाता है और मई तक का समय बचाती हूं. जुलाई में, हम अपने फ्रीज़र को ताजा पकड़ी गई सैल्मन मछली से भर देते हैं. 

Advertisement

अपने पति के साथ खुशी-खुशी रह रही है सलीना
सलीना यहां के लेक क्लार्क रिजॉर्ट पर मैनेजर हैं. सलीना के पति, 25 वर्षीय जेरेड रिचर्डसन, जो मछली पकड़ने के गाइड हैं, गांव में आने वाले कई पर्यटकों में से एक थे. दोनों की मुलाकात तब हुई जब जेरेड उस रिसॉर्ट पर काम कर रहे थे, जहां वह 2022 में डेट्रायट, मिशिगन, अमेरिका से आए  हुए लोग रह रहे थे.

पति के लिए चुनौतीपूर्ण था यहां रहना
सलीना ने बताया कि जेरेड गांव के जीवन में अच्छी तरह से रच-बस गए हैं. बावजूद इसके कि उसे हर दो महीने में केवल एक बार किराने का सामान मिलता है. यहां हवाई जहाज से ग्रोसरी मंगानी होती है. शुरू में यह निश्चित रूप से मेरे पति के लिए एक चुनौती थी, लेकिन इसे हमने अच्छे तरीके से संभाला.

आबादी से इतनी दूर होना जेरेड के लिए पूरी तरह से नया नहीं था. वह अपने ट्रक में पहले भी दूर-दराज के इलाके में घूमते थे. यहां भी हम अपने ट्रक पर सारे साजो-सामान के साथ घूमते हैं.  यहां कोई सुविधा स्टोर नहीं है, इसलिए जब आप अपने दोस्तों के घर जाते हैं और आपको कुछ बीयर या खाना चाहिए होता है, तो आपको अपनी ही पेंट्री में तलाशी लेनी पड़ती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement