scorecardresearch
 

किराया नहीं दिया तो दरवाजा काटकर घुसा मकान मालिक, कहा- मुझे कानून का डर नहीं, VIDEO

अपने किराएदारों के कमरों के दरवाजे काटकर घुस जाने वाले सैमुअल ने कहा कि ज्यादातर लोग जो मेरी प्रॉपर्टी में रहने के लिए पे करते हैं, वे कानूनी तौर पर किरायेदार नहीं हैं, बल्कि मेहमान हैं क्योंकि वे वहां ऐसी ही शर्तों पर रहते हैं.

Advertisement
X
फोटो- Twitter@samuel_leeds
फोटो- Twitter@samuel_leeds

दुनिया में एक से एक अजीब और गुस्सैल लोग हैं. इंग्लैंड का ऐसा ही एक शख्स तब चर्चा में आ गया जब उसने अपने ट्विटर पर एक दरवाजे को इलैक्ट्रिक आरी से काटते अपना वीडियो शेयर किया. इसके कैप्शन में उसने लिखा- 'ऐसा ही होता है जब आप मेरे मकान में किराए पर रहते हैं. समय से किराया नहीं देते और घर छोड़ने को भी तैयार न हो. कर दो केस मुझ पर, तुम गेस्ट हो और तुम्हें कोई अधिकार नहीं.'
 
वीडियो में जमींदारों के लिए एक निजी फोरम, प्रॉपर्टी ट्राइब्स के को- ओनर सैमुअल लीड्स दरवाजे को रेक्टेंगुलर शेप में काट देता है. डेली स्टार से बात करते हुए सैमुअल ने कहा कि ज्यादातर लोग जो मेरी प्रॉपर्टी में रहने के लिए पे करते हैं, वे कानूनी तौर पर किरायेदार नहीं हैं, बल्कि मेहमान हैं क्योंकि वे वहां ऐसी ही शर्तों पर रहते हैं. उनके पास होटल में ठहरने वाले लोगों के जितने ही अधिकार हैं. अगर वो पैसा नहीं देंगे तो रह नहीं सकते.

जब सैमुअल से पूछा गया कि क्या उन्हें कानूनी कार्रवाई का डर नहीं लगता, तो उन्होंने कहा- मुझे कोई टेंशन नहीं मैं अच्छी कानूनी सलाह के बाद ही ये कर रहा हूं. वकीलों की एक टीम है जो मेरे लिए काम करती है. मैं कई बार अदालत गया हूं और हमेशा जीतता रहा हूं. कोई ऐसा करेगा तो इसी तरह घर से बाहर निकालूंगा.

सैमुअल अपने किरायेदारों को जो कॉन्ट्रैक्ट देते हैं उसके अनुसार वे थोड़े समय के लिए उनकी प्रॉपर्टी किराए पर लेते हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे ज्यादातर किरायेदार शानदार होते हैं, लेकिन अजीब बुरे लोग किरायेदारों को बदनाम करते हैं.' उन्होंने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी हुई कि दरवाजा काटने वाले वीडियो पर बहुत लोगों ने मेरे पक्ष में रिएक्शन दिया. लेकिन सोशल मीडिया पर, बहुत से लोगों ने कहा कि शख्स ने अपनी ही प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया है. इस बेवकूफी से उसने खुद का ही नुकसान किया है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement