हॉलीवुड फिल्म बार्बी ने दुनिया भर में 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली है. लेकिन कुछ देशों में इसका विरोध हो रहा है. कुवैत में फिल्म को बैन कर दिया गया है. बताया गया कि 'सार्वजनिक नैतिकता और सामाजिक परंपराओं' की रक्षा के लिए ऐसा किया जा रहा है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए हॉलीवुड रिपोर्टर ने कहा, कुवैत में फिल्म सेंसरशिप समिति के अध्यक्ष लाफी अल-सुबाई ने बार्बी पर ऐसे विचार रखने का आरोप लगाया है, जो अस्वीकार्य व्यवहार को प्रोत्साहित करते हैं और समाजिक मूल्यों को तोड़ते हैं.
लेबनान ने फिल्म पर समलैंगिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. यहां के शक्तिशाली राजनीतिक दल और आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह समर्थित मंत्री मोहम्मद मुर्तदा ने कहा कि फिल्म समलैंगिकता और सेक्सुअल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देती है और विश्वास और नैतिकता के मूल्यों का खंडन करती है, क्योंकि यह फैमिली यूनिट के महत्व को कम कर रही है. रॉयटर्स के अनुसार, मुर्तदा के बयान के कारण लेबनान के गृह मंत्री बासम मावलावी ने जनरल सिक्योरिटी की सेंसरशिप समिति से फिल्म की समीक्षा करने और अपनी सिफारिशें देने को कहा है.
यह भी पढ़ें- गोद में उठाया फिर... टीचर ने बच्चियों को जो सिखाया, उसकी हर कोई कर रहा तारीफ- VIDEO वायरल
LGBTQ+ को लेकर सख्त हुआ लेबनान
लेबनान में ये सब तब हो रहा है, जब साल 2017 में ये गे प्राइड वीक आयोजित करने वाला पहला अरब देश बना था. लेकिन हाल ही में LGBTQ+ समुदाय और उसके अधिकारों के खिलाफ देश में सख्त कदम उठाए गए हैं. ह्यूमन राइट्स वॉच के अनुसार, जुलाई 2022 में इस देश में अधिकारियों ने 'लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर और इंटरसेक्स (LGBTI) लोगों के शांतिपूर्ण एक जगह पर एकत्रित होने को गैरकानूनी रूप से प्रतिबंधित कर दिया है.' इस फिल्म में ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री मार्गोट रॉबी मुख्य किरदार में हैं. वहीं कनाडाई अभिनेता केन गोस्लिंग ने केन का किरदार निभाया है.