
कोच्चि में एक चाय की दुकान से हुई कमाई से दुनिया भर के 26 देशों की यात्रा करने वाले एक दंपति के पति केआर विजयन का निधन हो गया है. 71 वर्षीय केआर विजयन का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. दंपति पिछले महीने रूस से यात्रा के तुरंत बाद वापस लौटे थे.
केआर विजयन और उनकी पत्नी मोहना विजयन ने कोच्चि के गांधीनगर में एक चाय की दुकान से मामूली आय पर दुनिया की यात्रा की. 'श्री बालाजी कॉफी हाउस' नाम की अपनी चाय की दुकान से दुनिया की यात्रा करने के लिए विजयन और मोहना ने अपनी दैनिक आय से 300 रुपये बचाए. पैसे नहीं होने पर वे बैंकों से कर्ज भी लेते थे.
दंपति ने पिछले 16 वर्षों में 26 देशों का दौरा किया है. केरल में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने इसी प्रेरणा से दुनिया की खोज शुरू की. विजयन को TEDx जैसे विभिन्न प्लेटफार्मों पर अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करने का भी अवसर मिला है. सितंबर 2021 में दंपति ने रूस यात्रा से पहले केरल के पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियाज़ से मुलाकात की थी.

विजयन ने अपने पिता के साथ देश के विभिन्न हिस्सों की यात्रा की थी, जिसके बाद यह उनके लिए एक आकर्षण बन गया. 1988 में उन्होंने हिमालय का दौरा किया और फिर भारत के सभी राज्यों का दौरा किया. अंतर्राष्ट्रीय यात्रा दिसंबर 2007 में शुरू हुई और मिस्र उनका पहला विदेशी टूर था.
इस दंपति ने संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, स्विटजरलैंड, ब्राजील, अर्जेंटीना और पेरू सहित 26 देशों का दौरा किया है. अंतिम देस रूस था.