scorecardresearch
 

'धमकी भरा है Blinkit का नोटिफिकेशन, कन्नड़ में भेजो नहीं तो...', शख्स ने किया पोस्ट, भड़के लोग

कर्नाटक के एक शख्स ने X पोस्ट और स्क्रीनशॉट से जरिए ग्रोसरी डिलीवरी एप Blinkit के नोटिफिकेशन मैसेज पर सवाल उठाया है. उसने एप के हिंदी नोटिफिकेशन को धमकीभरा बता दिया है.

Advertisement
X
फोटो- X/@Metikurke
फोटो- X/@Metikurke

कई बार अलग- अलग सर्विस देने वाले मोबाइल एप अपने कस्टमर्स को ह्यूमरस नोटिफिकेशन के जरिए कोई खास मैसज भेजते हैं या किसी ऑफर की जानकारी देते हैं. इनमें से अधिकतर मैसेज काफी मजेदार होते हैं, लेकिन दुनिया में कई तरह के लोग हैं जो कब किस बात पर ओफेंड हो जाएं पता नहीं. हाल में ऐसे नोटिफिकेशन पर शिकायत करने वाले कर्नाटक के एक व्यक्ति का मामला भी कुछ ऐसा ही नजर आता है.

ट्विटर पर @metikurke नाम के कर्नाटक के एक शख्स ने पोस्ट और स्क्रीनशॉट से जरिए ग्रोसरी डिलीवरी एप Blinkit के नोटिफिकेशन मैसेज पर सवाल उठाया है. दरअसल, ये नोटिफिकेशन हिंदी में था और इसमें लिखा था- 'Suno ji! Dekho yeh order 12 minutes mein deliver ho bhi gaya'. शख्स ने इस मैसेज को धमकी भरा बता दिया है और पुलिस कंपलेन करने की चेतावनी तक दे डाली है.

शख्स ने पोस्ट में  उस चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए जिसमें उसने Blinkit को उसके ही नोटिफिकेशन का स्क्रीनशॉट भेजकर लिखा था -'आप मुझे एलियन लैंगवेज में धमकी भेज रहे हैं. मैं डर गया हूं. दोबारा ऐसा कुछ भेजा तो पुलिस कंप्लेन करूंगा'.  Blinkit कस्टमर केयर उसे समझाने की कोशिश करता है कि 'सर ये धमकी नहीं हैं.' इसपर वह जवाब देता है कि - कन्नड़ में 'गया' मतलब 'जख्म' होता है. शख्स कस्टमर केयर पर कन्नड़ में बात करने का भी दबाव बनाता है. लंबी बेतुकी बहस के बाद कस्टमर केयर शख्स को दोबारा ऐसे नोटिफिकेशन न भेजने के लिए आश्वस्त करता है.

Advertisement

शख्स ने स्क्रीनशॉट्स के कैप्शन में लिखा है- टBlinkit ने एक हानिकारक नोटिफिकेशन भेजा और मुझे 'गया' विश किया, जिसका कन्नड़ में मतलब है 'घाव'. मैंने उनसे कहा, अगर मुझे एक और धमकी भरा नोटिस मिला तो मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगा. इसके बाद उन्होंने एलियन लैंग्वेज में बकवास भेजना बंद कर दिया. हमें इसी तरह से निपटना होगा!'

शख्स के इस पोस्ट पर लोगों के ढेंरों कमेंट आए और लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया. ज्यादातर लोगों ने कहा- ये आदमी राई का पहाड़ बना रहा है. एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा- मेरे पास नौकरी न होती तो मैं दीवार को घूर लेता लेकिन ऐसी हरकत कभी न करता. एक ने लिखा- भाषा छोड़ो, ये बताओ कि ब्लिंकइट तुम्हें धमकी देगा क्यों? एक अन्य ने लिखा- जॉबलैस आदमी को मोबाइल डेटा नहीं मिलना चाहिए. एक यूजर ने कहा- तो तुम अंग्रेजी में मैसेज और पोस्ट क्यों कर रहे हो, कन्नड़ में करो न. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement