scorecardresearch
 

विदेशों में भी हिट हुआ Kacha Badam गाना, 50 लाख लोगों ने देखा ये VIRAL VIDEO

Bhuban Badyakar- Kacha Badam: वायरल हो रहे वीडियो में Kili Paul को अपनी बहन नीमा के साथ ट्रेंडिंग सॉन्ग पर थिरकते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement
X
Photo: Kili and Neema Paul Dance
Photo: Kili and Neema Paul Dance
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चर्चा में है कच्चा बादाम सॉन्ग
  • देश-विदेश में लोग कर रहे पसंद
  • तंजानिया के भाई-बहन ने किया गाने पर डांस

सोशल मीडिया पर ‘कच्चा बादाम’ सॉन्ग (Kacha Badam Song) की खूब चर्चा हो रही है. आम लोगों से लेकर सिलेब्रिटीज तक Kacha Badam पर झूम रहे हैं. अब ये गाना तंजानिया के किली पॉल (Kili Paul) तक भी पहुंच गया है. उन्होंने हाल ही में अपनी बहन नीमा पॉल (Neema Paul) के साथ ‘कच्चा बादाम’ गाने पर जबरदस्त डांस किया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. 

आपको बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में किली को अपनी बहन नीमा के साथ ट्रेंडिंग सॉन्ग (Kili Paul Dance On Kacha Badam) पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. दोनों पूरे जोश के साथ मुस्कुराते हुए डांस कर रहे हैं. Kacha Badam Song पर उनके स्टेप यूजर्स को खूब को पसंद आ रहे हैं. 

Instagram पर शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 5.1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. नेटिज़न्स ने किली पॉल और नीमा पॉल के डांस मूव्स का भरपूर आनंद लिया. साथ ही जमकर कमेंट भी किए. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से Kili Paul सुर्खियों बने हुए हैं. वह बॉलीवुड गानों पर कभी लिपसिंक तो कभी धमाकेदार डांस करते नजर आते हैं. उनके वीडियो इतने जबरदस्त होते हैं कि पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगते हैं. उनके फॉलोअर्स में बड़ी संख्या में भारतीय भी शामिल हैं.  

Advertisement

ट्रेंड में है 'कच्चा बादाम' 

दरअसल, पश्चिम बंगाल के एक छोटे से कस्बे में मूंगफली बेचने वाले भुबन बादायकर (Bhuban Badyakar) के गाने ‘कच्चा बादाम’ (Kacha Badam) की इन खूब चर्चा हो रही है. Kacha Badam गाने के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भुबन बादायकर रातोंरात स्टार बन गए हैं.

Advertisement
Advertisement