scorecardresearch
 

बस अंदर लेटिए… और शरीर खुद धुल जाएगा! जापान की ह्यूमन वॉशिंग मशीन वायरल

ठंड के दिनों में नहाना वाकई किसी जंग से कम नहीं लगता. कंबल और स्वेटर छोड़कर बाथरूम तक जाना ही सबसे भारी काम बन जाता है. लेकिन सोचिए, अगर नहाने के लिए आपको हाथ-पैर भी न हिलाने पड़ें… बस अंदर लेट जाएँ और मशीन खुद आपको नहला दे.वो भी बैकग्राउंड में धीमा, सुकून देने वाला म्यूजिक चलाते हुए.

Advertisement
X
दुनिया की अजीबो-गरीब टेक्नॉलॉजी में अब एक और नाम जुड़ गया है-ह्यूमन वॉशिंग मशीन (Photo:X/@naturel_1919)
दुनिया की अजीबो-गरीब टेक्नॉलॉजी में अब एक और नाम जुड़ गया है-ह्यूमन वॉशिंग मशीन (Photo:X/@naturel_1919)

दुनिया की अजीबो-गरीब टेक्नॉलॉजी में अब एक और नाम जुड़ गया है-ह्यूमन वॉशिंग मशीन. यह भविष्‍य जैसी मशीन सबसे पहले ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में दिखी थी और अब जापान के बाजार में आधिकारिक रूप से बिक्री के लिए आ चुकी है. इसे जापानी टेक कंपनी Science Inc. ने बनाया है.

यह मशीन एक बड़े कैप्सूल की तरह है. इसमें इंसान लेट जाता है, ढक्कन बंद होता है और मशीन उसे सिर से पैर तक धो देती है. अंदर धीमा, सुकून देने वाला संगीत चलता है और पूरा अनुभव किसी स्पा जैसा लगता है.

1970 की मशीन का आधुनिक रूप

इस मशीन को 'भविष्य की ह्यूमन वॉशर' कहा जा रहा है. ओसाका एक्सपो 2025 के दौरान इसे देखने के लिए लाखों लोग पहुंचे. दिलचस्प बात यह है कि 1970 के ओसाका एक्सपो में भी इसी तरह की मशीन दिखाई गई थी. उस समय इसे देखकर कंपनी के मौजूदा अध्यक्ष काफी प्रभावित हुए थे और उसी याद को आगे बढ़ाते हुए यह आधुनिक वर्जन बनाया गया है.

कंपनी की प्रवक्ता साचिको माएकुरा का कहना है कि यह मशीन न सिर्फ शरीर साफ करती है बल्कि 'आत्मा को भी धो देती है', क्योंकि इसमें लगे सेंसर यूजर की हार्टबीट और अन्य संकेतों पर नजर रखते हैं.

Advertisement

पहला यूनिट होटल ने खरीदा

अमेरिका सहित कई देशों के रिसॉर्ट मालिकों ने भी इस मशीन में दिलचस्पी दिखाई है. पहला यूनिट ओसाका के एक होटल ने खरीदा है, जो मेहमानों को इसका अनुभव करवाएगा.कंपनी ने बताया है कि इसकी यूनिकनेस के चलते फिलहाल केवल 50 मशीनें ही बनाई जाएंगी. इसकी कीमत लगभग 60 मिलियन येन यानी करीब 3.85 लाख डॉलर बताई जा रही है.

देखें वायरल वीडियो

 

ह्यूमन वॉशिंग मशीन कैसे काम करती है?

1. कैप्सूल में लेट जाइए

यूजर 2.3 मीटर लंबे पॉड में लेटता है और ढक्कन बंद हो जाता है.

2. ऑटोमेटिक बॉडी वॉश

मशीन माइक्रोबबल्स और फाइन मिस्ट शॉवर से शरीर को धीरे-धीरे साफ करती है.

3. हेल्थ मॉनिटरिंग

सेंसर लगातार हार्टबीट और अन्य संकेतों की निगरानी करते हैं.

4. रिलैक्सेशन मोड

धुनों और सुकून देने वाले विज़ुअल्स के साथ पूरा माहौल स्पा जैसा हो जाता है.

5. ड्राई करने की सुविधा

वॉशिंग के बाद मशीन खुद ही शरीर को सुखा देती है.

6. केवल 15 मिनट में पूरा अनुभव

लगभग 15 मिनट में उपयोगकर्ता पूरी तरह साफ, सूखा और रिलैक्स होकर बाहर निकलता है. किसी तौलिए या अतिरिक्त मेहनत की जरूरत नहीं होती.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement