संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एस्ट्रोनॉट सुल्तान अल नेयादी ने अंतरिक्ष से वीडियो शेयर कर बताया है कि वहां वह कैसे खाना खाते हैं. वो छह महीने के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें हम देख सकते हैं कि वह कैसे ब्रेड पर शहद लगाकर खा रहे हैं.
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है, 'आप अंतरिक्ष में शहद के बारे में क्या सोचते हैं? मेरे पास कुछ अमीराती शहद बचा है, जिसे मैं समय-समय पर खाता रहता हूं. इसके फायदे कई हैं और ये अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है.'
वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रेड हवा में उड़ रही है. जब वो उस पर बोतल से शहद डालते हैं, तो वो ऊपर की तरफ निकलता है. जबकि धरती पर इसका उलटा होता है. जब नेयादी ब्रेड पर शहद लगाते हैं, तो ये दोनों ही उड़ने लगते हैं. फिर वो ब्रेड को फोल्ड करके उसे खाने लगते हैं.
यह भी पढ़ें- क्या है 'Ostrich People' का रहस्य? पक्षियों जैसे हैं लोगों के पैर, दूसरे ग्रुप में शादी भी बैन
वीडियो पर क्या बोल रहे हैं लोग?
42 साल के डॉक्टर अल नेयादी अपने छह महीने तक चलने वाले साइंस मिशन को पूरा करके आने वाले हफ्तों में धरती पर वापस लौट आएंगे. उनके इस वीडियो को एक्स पर एक लाख 43 हजार से अधिक लोगों ने देखा है. इसे करीब 1700 लोगों ने लाइक भी किया है.
Have you ever wondered how honey forms in space? 🍯
— Sultan AlNeyadi (@Astro_Alneyadi) August 20, 2023
I still have some Emirati honey left that I enjoy from time to time. Honey has many benefits, especially for the health of astronauts. pic.twitter.com/RrjQYlNvLD
लोग वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. साथ ही इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'यह आश्चर्यजनक है कि ग्रैविटी न होने पर भी यह कैसे बॉल का आकार ले लेता है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'सुल्तान, अजीब सवाल है लेकिन, क्या आपको ग्रैविटी की याद आती है?'