scorecardresearch
 

हवा में चलता है ये लड़का... जिसने देखा वो ही रह गया हैरान! वायरल हो रहा वीडियो

हमें बचपन से सिखाया गया है कि ग्रेविटी से कोई नहीं बच सकता. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस सोच को पूरी तरह हिला रहा है.वीडियो में एक युवक, काले टी-शर्ट और ग्रे पैंट में, खुले पार्क में ऐसा स्टंट करता नजर आ रहा है, जो किसी सुपरहीरो से कम नहीं लगता

Advertisement
X
क्या हवा में चल रहा है लड़का! (Image Credit-binde_stunts)
क्या हवा में चल रहा है लड़का! (Image Credit-binde_stunts)

हमें बचपन से सिखाया गया है कि ग्रेविटी से कोई नहीं बच सकता. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस सोच को पूरी तरह हिला रहा है.वीडियो में एक युवक, काले टी-शर्ट और ग्रे पैंट में, खुले पार्क में ऐसा स्टंट करता नजर आ रहा है, जो किसी सुपरहीरो से कम नहीं लगता.सामने खड़े सैकड़ों लोगों के बीच वो लड़का हवा में चलता दिखता है, और लोग बस देखते ही रह जाते हैं.

हवा में चलने वाला करिश्मा!
वीडियो में साफ दिखता है कि युवक जमीन से कुछ इंच ऊपर उठता है और ऐसे कदम बढ़ाता है जैसे कोई अदृश्य सीढ़ी हो। ऐसा लग रहा है जैसे न्यूटन के ग्रेविटी लॉ इस लड़के पर लागू ही नहीं होते. जैसे ही ये वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. लोग पूछने लगे क्या वाकई ये मुमकिन है?

क्या ये वीडियो असली है
यह वीडियो इंस्टाग्राम यूज़र @binde_stunts ने शेयर किया है और अब तक इस पर करोड़ों व्यूज आ चुके हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा कि क्या ये पिछले जन्म में घोड़ा था? तो किसी ने कहा कि ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए!.वहीं कुछ यूज़र्स ने दावा किया कि इस वीडियो में CGI  या AI तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Binde Indwar (@binde_stunts)

 

वीडियो असली है या एडिटेड?
कई यूजर्स का मानना है कि वीडियो एकदम असली है और युवक ने ये करतब 'एयर-वॉकिंग स्किल' के जरिए किया है. हालांकि, aajtak.in इस दावे की पुष्टि नहीं करता.

क्या होती है एयर-वॉकिंग स्किल?
एयर-वॉकिंग का मतलब होता है — हवा में चलना, यानी ऐसा दिखना जैसे कोई शख्स ज़मीन पर नहीं बल्कि हवा में कदम रख रहा हो.आसान भाषा में कहें तो, एयर-वॉकिंग एक ऐसा स्टंट या परफॉर्मेंस कला है जिसमें इंसान बिना ज़मीन को छुए इस तरह चलता है कि देखने वालों को भ्रम होता है कि वह हवा में चल रहा है.

यह कला आमतौर पर बॉडी बैलेंस, कोर स्ट्रेंथ और पोजिशनिंग तकनीक से संभव होती है. कुछ लोग इसे डांस मूव्स, इल्यूजन ट्रिक्स या मार्शल आर्ट्स के जरिए करते हैं, जबकि कुछ इसे स्पेशल ट्रेनिंग के ज़रिए बिना किसी सपोर्ट के कर पाते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement