कतर के नागरिकों ने पहली बार किसी हवाई हमले का ऐसा भयावह अनुभव किया. बीती रात ईरान ने अल-उदईद एयरबेस को निशाना बनाया, जो कतर में स्थित अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है.इस हमले को ईरान की जवाबी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है. इससे पहले अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी की थी, जिसके जवाब में यह हमला हुआ.
दोहा में गूंजे धमाके, मॉल में मची अफरा-तफरी
इस हमले का असर दोहा के रिहायशी इलाकों में देखा गया. ये पहली बार है कतर के लोग अपने देश में इस तरह के हवाई हमलों का सामना कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो दोहा का बताया जा रहा है.
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, दोहा में देर रात तेज धमाकों की आवाजें सुनी गईं. पूरे शहर में एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट कर दिए गए और सायरन की आवाज गूंजने लगी. वीडियो में दोहा का एक मॉल है. जिसमें बच्चे, महिलाएं और पुरुष चीखते-चिल्लाते हुए बाहर की ओर भागते नजर आ रहे हैं.
देखें वीडियो
कतर समेत कई देशों ने बंद किया एयरस्पेस
हमले के तुरंत बाद कतर, कुवैत, बहरीन और UAE ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया. ईरान के मिसाइल हमले से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
ईरान का दावा, जितने बम अमेरिका ने गिराए, उतनी ही मिसाइलें छोड़ीं
ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन में जितनी मिसाइलें दागी गईं, उतनी ही संख्या में अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बम गिराए थे. हमने जो बेस निशाना बनाया, वो रिहायशी इलाकों से दूर था ताकि आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे.
ईरानी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने कहा कि यह हमला बदला है और इसे रेवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स ने अंजाम दिया है. साथ ही चेताया कि दुनिया को ये समझना चाहिए कि अब हिट एंड रन का जमाना चला गया है. हम हर हमले का करारा जवाब देंगे.
ईरान के निशाने पर अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा
दोहा से दक्षिण-पश्चिम में स्थित अल-उदईद एयरबेस अमेरिका की सेंट्रल कमांड का हेड-क्वॉर्टर है, जहां करीब 10,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं. यहां से इराक, सीरिया और अफगानिस्तान में ऑपरेशन चलाए जाते हैं. यह बेस 60 एकड़ में फैला है और यहां करीब 100 सैन्य विमान मौजूद हैं.