scorecardresearch
 

20 साल छोटे लड़के से एक्ट्रेस का रिलेशन, कहा- मैं पहले से अधिक जवान

एक एक्ट्रेस ने 8 साल की शादी टूटने के बाद खुद से 20 साल छोटे लड़के को बॉयफ्रेंड बनाया. अब उन्होंने इन दोनों रिलेशनशिप के बीच के अंतर पर खुलकर बात की है.

Advertisement
X
तमजिन का बॉयफ्रेंड उनसे 20 साल छोटा है (Credi: Tamzin Outhwaite / Instagram )
तमजिन का बॉयफ्रेंड उनसे 20 साल छोटा है (Credi: Tamzin Outhwaite / Instagram )
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 साल छोटे लड़के के साथ रिश्ते में एक्ट्रेस
  • एक्ट्रेस ने कहा- हम लोगों ने साथ में अद्भुत समय बिताया

एक्ट्रेस तमजिन ऑउथवेट ने कहा है कि मौजूदा बॉयफ्रेंड के साथ वह पहले से ज्यादा जवान और बहुत सेक्सी महसूस करती हैं. दरअसल, तमजिन का बॉयफ्रेंड उनसे 20 साल छोटा है. इस रिश्ते में आने से पहले उनकी 8 साल की शादी टूट गई थी.

51 साल की तमजिन, 30 साल के डाक्यूमेंट्री मेकर टॉम चाइल्ड के साथ करीब 5 साल से रिलेशन में हैं. द मिड-पॉइंट पॉडकास्ट के गैबी लोगान से बातचीत में एक्ट्रेस ने एक्टर टॉम एलिस के साथ 8 साल की शादी और मौजूदा रिलेशनशिप के बारे में कई खुलासे किए.

तमजिन ने कहा- मुझे लगता है कि शादी के बाद या तो मैं प्रेग्नेंट थी, या प्रेग्नेंट होने की कोशिश करती रहती, या फिर पोस्ट-प्रेग्नेंसी के दौर में रही. इसलिए मैं मानती हूं कि तब मैं अपने बेस्ट वर्जन में नहीं थी.

वहीं एक्ट्रेस ने अपने मौजूदा रिलेशनशिप के बारे में बताया कि टॉम ने उनके जीवन में कई सुधार किए है. उन्होंने कहा- मैंने कभी इतना सेक्सी फील नहीं किया है. और मुझे लगता है यह टॉम की वजह से हो रहा है. वह इस बात को समझता है कि मैं अपनी जिंदगी के उस पड़ाव हूं जब मैं बहुत सुखी हूं और मैं सच में खुश हूं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tamzin Outhwaite (@glamzin)

तमजिन ने आगे कहा- मैं टॉम को बहुत चाहती हूं. हम लोगों ने साथ में अद्भुत समय बिताया है. लेकिन अगर वह साथ नहीं होता. तो ऐसा नहीं है कि मैं किसी कोने में पड़ी होती, या रो रही होती. मैं तब भी अपनी जिंदगी जी रही होती. वह बस मेरी जिंदगी को और बेहतर बानता है, और यही बात सबसे प्यारी है.

बता दें कि तमजिन ने नेटफ्लिक्स के लुसिफर शो के स्टार एलिस से शादी की थी. लेकिन साल 2014 में एमिली डे रविन के साथ एलिस के अफेयर की बात सामने आई. जिसके बाद दोनों अलग हो गए.

Advertisement
Advertisement