चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पांचवीं बार IPL (Indian Premier League) की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इस दौरान ऑडियंस खुशी से झूम उठी. फैंस इतना खुश हुए अपने आंसू रोक नहीं पाए. ऐसे ही एक फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वीडियो CSK की जीत से कुछ देर पहले का है. जिसमें CSK की जर्सी पहने एक लड़की रोती हुई नजर आ रही है. वीडियो को शेयर करते हुए तनमय शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा है, 'CSK ने इसके लिए ही ये जीत हासिल की है. बधाई हो CSK.' वीडियो शेयर किए जाने के बाद से अभी तक इसे 2.54 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. इसे लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं.
CSK won it for her😅
— Tanmai Shukla (@garam_mizaaj) May 29, 2023
Congratulations CSK.@ChennaiIPL #IPL2023Finals #IPL2023Final #SuccessionFinale #MSDhoni #ChennaiSuperKings #GTvsCSK #GTvCSK pic.twitter.com/Py6iiilKRd
क्या बोल रहे हैं लोग?
इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा, 'भाई इसको देखके मुझे रोना आ रहा था.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इस लड़की को ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर लेने दो.' तीसरे यूजर ने कहा, 'अपनी बेटियों को ऐसे रोते हुए नहीं देख सकते. मैं CSK की जीत देखकर सबसे अधिक खुश होने वाली मां हूं. अब ये लड़की खुश होगी.' चौथे यूजर ने लिखा, 'वाह, कितनी बड़ी फैन है.'
मैच में क्या-क्या हुआ है?
IPL का फाइनल मैच रविवार को खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते इसे रिजर्व दिन 29 मई को खेला गया. सोमवार को धोनी ने टॉस जीता और गुजरात टाइटंस को बल्लेबाजी करने को कहा. गुजरात टाइटंस ने बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 214 रन अपने नाम किए. इसके बाद बल्लेबाजी करने की बारी चेन्नई सुपर किंग्स की थी.
पहली तीन गेदों पर टीम ने चार रन बनाए. मगर बारिश ने मैच में खलल डाल दिया. जिसके कारण डकवर्थ लुइस नियम लागू हुआ और मैच के 5 ओवर कम किए गए. अब टीम को 15 ओवर में 171 रन बनाने थे. इसके जवाब में टीम ने पांच विकेट गंवाकर मैच और खिताब दोनों अपने नाम कर लिए.