scorecardresearch
 

'मेरा हीरो रो रहा है...', RCB की जीत पर छलक पड़ीं कोहली की आंखें, सोशल मीडिया पर जज्बात का सैलाब

आरसीबी ने आखिरकार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम ने पहली बार चैंपियन बनी. आईपीएल के 18वें सीजन में 18 नंबर की जर्सी पहनने वाले विराट कोहली ने भी आखिरकार वह सपना पूरा कर लिया, जो सालों से अधूरा था, वो था आईपीएल ट्रॉफी जीतने का.विराट कोहली के करियर की यह सबसे बड़ी अधूरी ख्वाहिश अब पूरी हो चुकी है.

Advertisement
X
RCB फैंस ने ऐसे जाहिर किए इमोशन
RCB फैंस ने ऐसे जाहिर किए इमोशन

आरसीबी ने आखिरकार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम ने पहली बार चैंपियन बनी. आईपीएल के 18वें सीजन में 18 नंबर की जर्सी पहनने वाले विराट कोहली ने भी आखिरकार वह सपना पूरा कर लिया, जो सालों से अधूरा था, वो था आईपीएल ट्रॉफी जीतने का.विराट कोहली के करियर की यह सबसे बड़ी अधूरी ख्वाहिश अब पूरी हो चुकी है.

जो काम अब तक दिग्गज कप्तान राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ियों की कप्तानी में नहीं हो सका, वह कर दिखाया रजत पाटीदार ने. उनकी धमाकेदार पारी ने टीम को जीत की राह पर पहुंचाया और आरसीबी को आईपीएल चैंपियन बना दिया.


जैसे-जैसे RCB जीत के करीब पहुंच रही थी, मैदान पर हर खिलाड़ी के चेहरे पर इमोशंस साफ नजर आने लगे, लेकिन सबकी निगाहें सिर्फ एक शख्स पर थीं-विराट कोहली पर, जो हमेशा अपने जज़्बात खुले तौर पर जाहिर करते हैं. इस बार भी वही हुआ.

जीत के करीब आते ही विराट कोहली की आंखों से छलके आंसू

आखिरी ओवर में जब पंजाब को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे और शुरुआती दो गेंदों पर कोई बाउंड्री नहीं आई, तो विराट कोहली ने आंखें भींच लीं. उनका चेहरा देखकर RCB फैंस समझ गए उनका हीरो रो रहा है। विराट को उस पल एहसास हो गया था कि अब RCB चैंपियन बनने जा रही है. वो एक बच्चे की तरह मैदान पर फफकते दिखे. ये तस्वीर अब RCB फैंस के दिलों को छू रही है. सोशल मीडिया पर मीम्स, पोस्ट और इमोशनल रिएक्शन के ज़रिये फैंस भी विराट के इस इमोशनल पल से खुद को जोड़ रहे हैं. कोई कह रहा मेरा हीरो रहो रहा है. कोई कोहली के आंसू अच्छे लग रहे हैं.

Advertisement

आइये देखते हैं कुछ ऐसे ही मीम्स और पोस्ट
जीत के बाद विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को गले लगाया, और यह नजारा RCB फैंस के दिल को छू गया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dailyassmm (@dailyassmm)

इन आंसुओं में भी मजा आ रहा है.ई साला कप नमदे!

जीत के करीब आते ही एक RCB फैन!

RCB फैंस के जज्बात

कुछ ने ऐसे भी जज्बात जाहिर किए.

विराट कोहली के आंसू...

'आज रात बच्चे की तरह सोऊंगा,'

मैच के बाद उन्होंने कहा कि यह जीत टीम के साथ-साथ फैन्स के लिए भी बहुत अहम है. उन्होंने कहा कि आज रात मैं एक बच्चे की तरह सोऊंगा. मैं हमेशा सुधार के तरीके खोजता हूं, फील्डिंग में बेहतर करना चाहता हूं और मैदान पर असर डालना चाहता हूं. भगवान ने मुझे नजरिया और टैलेंट दोनों से नवाजा है. मैंने बस सिर झुका कर दिल से जितना हो सका काम किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement