scorecardresearch
 

Instagram की बदौलत बनी Ferrari की मालकिन, हर महीने इतनी कमाई!

पेशे से मॉडल 28 साल की डेलानोस इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिए लाखों-करोड़ों रुपये कमा रही हैं और लग्जरी लाइफ बिता रही हैं. 

Advertisement
X
(Image: instagram.com/alexadellanos)
(Image: instagram.com/alexadellanos)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंस्टाग्राम से कर रही कमाई
  • युवती ने खुद बताया सीक्रेट
  • सुपरकार भी खरीद ली

आज के दौर में सोशल मीडिया (Social Media) लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है. कई लोग ऐसे हैं जो इसी सोशल मीडिया से मोटी कमाई भी कर रहे हैं. ऐसी ही एक शख्सियत हैं एलेक्सा डेलानोस (Alexa Dellanos). पेशे से मॉडल 28 साल की डेलानोस इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिए लाखों-करोड़ों रुपये कमा रही हैं और लग्जरी लाइफ बिता रही हैं. 

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर सिर्फ अपनी ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज के दम पर एलेक्सा 65,000 डॉलर (48 लाख रुपये से ज्यादा) की कमाई करती हैं. इसके अलावा वह मॉडलिंग में भी हाथ आजमाकर पैसे कमा रही हैं. 

रईसी देख यूजर्स दंग!

फ्लोरिडा के मियामी (Miami, Florida) में रहने वाली एलेक्सा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुपरकार फेरारी (Ferrari Car) के साथ अपनी फोटो शेयर की, जिसमें उनकी रईसी देखकर यूजर्स दंग रह गए.

सफेद Ferrari के साथ खड़ी एलेक्सा ने फोटो पर कैप्शन दिया- 'Meet Me Downtown.' बताया गया कि एलेक्सा ने ये बेहद महंगी कार अपने पैसों से खरीदी है. बीच सड़क Ferrari के साथ खड़ी एलेक्सा ब्रांडेड और डिज़ायनर कपड़ों व एसेसरीज़ से लैस थीं. 

6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स

बता दें कि Alexa के Instagram पर 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी फेमस पर्सनॉलिटी हैं. Journalism की पढ़ाई कर चुकी एलेक्सा कहती हैं की जर्नलिस्ट (Journalist) बनकर वो जितना कमा पाती उससे कई गुना ज्यादा सोशल मीडिया से कमा लेती हैं. वो अब इसी ओर ही ध्यान देंगी. इसके साथ ही एलेक्सा अब एंटरटेंमेंट जगत में भी अपने लिए संभावनाएं तलाश रही हैं. 

Advertisement

लेकिन फेमस होने के बाद एलेक्सा को कई दिक्कतें भी झेलनी पड़ती हैं. कभी कोई उन्हें अश्लील मैसेज भेज देता है तो कोई शादी का प्रपोजल लेकर घर तक पहुंच जाता है. हालांकि, एलेक्सा ऐसे लोगों ब्लॉक कर देती हैं या खुद से ही दूरी बना लेती हैं. 

Advertisement
Advertisement