scorecardresearch
 

VIDEO बनाता हुआ जा घुसा भालू की गुफा में, फिर मुसीबत से ऐसे निकला इंफ्लूएंसर

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर Stefan Jankovic ने जो किया वह डरा देने वाला था. स्टीफन जंगल में वीडियो बनाते हुए एक भालू की गुफा में जा घुसे. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इसी वीडियो में आगे जो दिखा वह डरावना था.

Advertisement
X
फोटो- instagram@stefan_jankovich
फोटो- instagram@stefan_jankovich

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स कंटेंट जुटाने के लिए अक्सर हद पार कर देते हैं. वे बड़े- बड़े और जानलेवा रिस्क लेते दिखते हैं. इसी तरह Stefan Jankovic ने जो किया वह डरा देने वाला था. स्टीफन जंगल में वीडियो बनाते हुए एक भालू की गुफा में जा घुसे. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इसी वीडियो में जो दिखा वह डरावना था.

दरअसल, जब स्टीफन गुफा में गए थे तो वह खाली थी लेकिन उनके बाहर निकलने से पहले ही वहां भालू पहुंच गया. स्टीफन बाहर निकलने से पहले घबराकर अंदर ही रहता है. जैसे ही वह गुफा  से बाहर निकला तो भालू उसके बेहद करीब आकर उसे सूंघने की कोशिश करता है। वीडियो खौफनाक है क्योंकि भालू उन्हें सूंघ रहा है और वह उनपर जानलेवा हमला भी कर सकता है.थोड़ी देर में भालू उसे बिना नुकसान पहुंचाए चुपचाप जाने देता है.
 
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक ने मजे में लिखा- 'लगता है भालू भी समझ गया कि इसको खाया तो कैमरे में रिकॉर्ड हो जाऊंगा फिर कोर्ट में जवाब देना पड़ेगा.' एक ने कहा- 'लोग ऐसी जगह पर जाकर वीडियो बनाते ही क्यों हैं. बाल बाल बचे हो वरना मारे जाए.' एक अन्य ने मजाक उड़ाते हुए कहा- 'शख्स पक्का मर चुका है और ये वीडियो भालू ने पोस्ट किया होगा.'

Advertisement

एक यूजर ने कहा- 'तुम इसलिए जिंदा बचे क्योंकि तुम शांत रहे लेकिन यहां जाना मौत से खेलने के बराबर था. शुक्र करो जिंदा बच गए.' इंफ्लूएंसर ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें वह पेड़ पर चढ़ा हुआ है और भालू नीचे उसका इंतजार कर रहा है. वीडियो में वह कह रहा है कि - 'आप यकीन नहीं करेगें कि मेरे साथ क्या हुआ.मैं 24 घंटों के लिए जंगल में था और भालू ने मुझपर हमला किया और यहां एक और भालू है.'


 


 
बता दें कि पहले भी ऐसे वीडियो वायरल होते रहे हैं जिसमें लोगों ने रील के चक्कर में खतरनाक जीव से पंगा लिया हो और फिर उन्हें पछताना पड़ा हो. किसी ने मगरमच्छ के मुंह में सिर डाला तो कोई शेर से लड़ा. सभी के खतरनाक वीडियो भी सामने आए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement