scorecardresearch
 

फ्लाइट में सफर कर रही थी पत्नी, पायलट ने दिया ऐसा रिएक्शन, हुआ वायरल

पायलट ने ये अनाउंसमेंट प्लेन में सवार अपनी पत्नी के लिए की थी. पायलट के अनाउंसमेंट वाले वीडियो को 8 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
X
प्लेन में पायलट पति ने की पत्नी के लिए अनाउंसमेंट (फोटो- इंस्टाग्राम)
प्लेन में पायलट पति ने की पत्नी के लिए अनाउंसमेंट (फोटो- इंस्टाग्राम)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पायलट का वीडियो हुआ वायरल
  • पत्नी थी प्लेन में सवार

सोशल मीडिया पर एक पायलट की 'स्पेशल अनाउंसमेंट' वायरल हो रही है. पायलट ने ये अनाउंसमेंट प्लेन में सवार अपनी पत्नी के लिए की थी. पायलट के अनाउंसमेंट वाले वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. हजारों लोगों ने इसपर रिएक्ट किया है.  

दरअसल, IndioGo की जिस फ्लाइट की कमान पायलट अलनीज विरानी (Alneez Virani) के हाथ में थी, उसी फ्लाइट में उनकी पत्नी Zahra भी सवार भी थीं. ऐसे में विरानी ने पत्नी के लिए बेहद अलग अंदाज में अनाउंसमेंट की, जिसका वीडियो वायरल हो गया है.  

वीडियो को प्लेन में सवार विरानी की पत्नी Zahra ने रिकॉर्ड किया है. उन्होंने वीडियो को दिल छू लेने वाला एक कैप्शन भी दिया है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 80 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. 

Zahra ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मैं अलनीज विरानी के साथ फ्लाइट में कई बार रही हूं और यह हमेशा बेहद खास होता है. लेकिन इस बार कुछ अलग था. यह हमेशा के लिए मेरे दिल में रहेगा और मुझे मुस्कुराने पर मजबूर करेगा. आई लव यू अलनीज. 

Advertisement

पत्नी के लिए पायलट पति की स्पेशल अनाउंसमेंट

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे प्लेन में बैठने से पहले पायलट अलनीज विरानी और Zahra एक दूसरे को देखकर हाथ हिलाते हैं. फिर प्लेन में सवार होने के बाद पायलट पति ने पैसेंजर पत्नी के लिए स्पेशल अनाउंसमेंट की. 

पायलट अलनीज ने कहा- मैं एक विशेष अनाउंसमेंट करने के लिए इस अवसर का लाभ उठाना चाहता हूं. मुझे एक स्पेशल फ्लाइट मिली है, क्योंकि इस फ्लाइट में मेरे पास एक बेहद खास पैसेंजर है. वो पैसेंजर मेरी पत्नी हैं. मुझे अपनी पत्नी को मुंबई ले जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वैसे तो यह सबके लिए एक छोटी सी बात है, लेकिन यह मेरे लिए बहुत मायने रखती है. बस प्लेन में आप सभी के साथ ये खुशी साझा करना चाहता था.

कपल के इस प्यारे वीडियो पर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कहा कि पायलट पति के अनाउंसमेंट से पत्नी शर्म से लाल हो गई, तो एक अन्य यूजर ने कहा कि कपल का बेहद प्यारा वीडियो.  

Advertisement
Advertisement