scorecardresearch
 

प्रियंका बनीं 'मिस जापान' तो प्राॅब्लम क्या है...!

भारतीयों का बोलबाला पूरे व‍ि‍श्व में है और जब भी कोई भारतीय मूल का व्यक्त‍ि दूसरे देश में कुछ खास करता है तो देश का मान और भी बढ़ जाता है लेकिन ये सब करना इतना भी आसान नहीं होता. कुछ इसी तरह का कारनामा किया है इस लड़की ने...

Advertisement
X
प्रियंका योशिकावा
प्रियंका योशिकावा

भारतीय मूल की प्रियंका योशिकावा को मिस जापान का ताज पहनाया गया है. प्रियंका हाथियों को ट्रेनिंग देने का काम करती हैं और उनकी इस उपलब्ध‍ि के बाद से ही देश में खुशी का माहौल है. यह पहला मौका है जब किसी भारतीय मूल की युवती ने यह खिताब हासिल किया हो लेकिन प्रियंका योशिकावा की यहां तक पहुंचने की राह इतनी आसान नहीं थी.

प्रियंका के पिता भारतीय हैं और उनकी मां जापानी हैं. प्रियंका का जन्म टोक्यो में हुआ था. अरियाना मियामोतो के जापान का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रथम अश्वेत महिला बनने और आलोचनाओं का सामना करने के सालभर बाद प्रियंका योशीकावा को यह ताजा पहनाया गया है. इस ऐलान के साथ नस्ली समानता की एक नई बहस छिड़ गई है.

योशीकावा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अरियाना से पहले मिश्रित नस्ल की लड़कियां जापान का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकती थीं. इस मामले में प्रियंका का कहना है कि हम जापानी हैं. हां, मैं आधी भारतीय हूं और लोग मुझसे मेरी नस्ली शुद्धता के बारे में पूछते हैं. मुझे अपने पिता के भारतीय होने पर गर्व है. मुझे गर्व है कि मेरे अंदर भारतीयता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं जापानी नहीं हूं.

Advertisement

आपको बता दें कि योशीकावा 22 अब दिसंबर में वाॅशिंगटन में होने वाले मिस वर्ल्ड खिताब के लिए जाएंगी.

Advertisement
Advertisement