scorecardresearch
 

पुणे: प्रशासन को जगाने के लिए सड़क पर गड्ढे का मनाया गया 'बर्थडे'

दरअसल, पुणे के पास एक मुख्य सड़क पर बड़ा गड्ढा बीते कई साल से लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है. पुणे-मुंबई हाईवे के साथ देहु रोड पर इस गड्ढे को ठीक कराने के लिए लोगों ने कैंटोन्मैंट बोर्ड के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई सुध नहीं ली गई.

Advertisement
X
सड़क पर लिखा हैप्पी बर्थडे
सड़क पर लिखा हैप्पी बर्थडे

सड़कों पर गड्ढे की समस्या से सिर्फ राजधानी दिल्ली ही नहीं देश के तमाम शहर पीड़ि‍त हैं. बरसात के दिनों में जलभराव की वजह से ये गड्ढे जानलेवा हो जाते हैं. लेकिन जिन अधिकारियों के जिम्मे सड़कों को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी होती है, वो कानों में तेल डालकर सोए रहते हैं. ऐसे ही अधिकारियों को जगाने के लिए पुणे के लोगों ने गड्ढे का 'हैप्पी बर्थडे' मनाया.

दरअसल, पुणे के पास एक मुख्य सड़क पर बड़ा गड्ढा बीते कई साल से लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है. पुणे-मुंबई हाईवे के साथ देहु रोड पर इस गड्ढे को ठीक कराने के लिए लोगों ने कैंटोन्मैंट बोर्ड के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई सुध नहीं ली गई. अधिकारी रटा-रटाया जवाब देते रहे कि जब सड़क की मरम्मत के लिए ठेका दिया जाएगा, तो ठेकेदार को इस गड्ढे को भरने के लिए कह दिया जाएगा.

Advertisement

कई लोगों और लग चुकी है चोट
अधिकारियों का ये रवैया इस हकीकत के बावजूद रहा कि इस गड्ढे की वजह से बुजुर्गों और बच्चों समेत कई लोग घायल हो चुके हैं. आखिर में तंग आकर स्थानीय लोगों ने कुंभकुर्णी नींद सो रहे कैंटोन्मेंट बोर्ड प्रशासन को जगाने के लिए गड्ढे का बर्थडे मनाने का फैसला किया. इसके लिए आसपास रहने वाले लोगों को न्योता दिया गया.

बनाई गई रंगोली, फुलाए गुब्बारे
गड्ढे के पास बाकायदा रंगोली सजाई गई. यहीं नहीं रंगबिरंगे गुब्बारे लगाकर पूरे जश्न का माहौल दिया गया. फिर बड़ा सा केक काटा गया और पहला टुकड़ा गड्ढे में डाला गया. मौजूद सभी लोगों ने 'हैप्पी बर्थडे' गीत भी गाया. लोगों ने उम्मीद जताई कि शायद अब गड्ढे का बर्थडे मनाने से अधिकारी जाग जाए और इस गड्ढे से उन्हें निजात मिल जाए.

Advertisement
Advertisement