scorecardresearch
 

IIT के पेपर में पूछा गया Avengers: Endgame फिल्म से जुड़ा सवाल, वायरल हुई फोटो

आईआईटी वाराणसी में हाल ही में एक मिड-टर्म एग्जाम के पेपर का एक सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सवाल इतना दिलचस्प है कि मार्वल फैंस का ध्यान खींचा. यह सवाल 'Avengers: Endgame' की एक सीन पर आधारित है. जिसमें कैप्टन अमेरिका और थानोस के बीच की लड़ाई दिखाई गई थी.

Advertisement
X
Photo Credit-Image Grab/@mr_deepak05
Photo Credit-Image Grab/@mr_deepak05

आईआईटी वाराणसी के मिड-टर्म एग्जाम का एक सवाल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसने खासतौर पर मार्वल फैंस का ध्यान खींचा है. सवाल 'Avengers: Endgame' के उस आईकॉनिक सीन पर बेस है, जिसमें कैप्टन अमेरिका और थानोस के बीच जबरदस्त लड़ाई होती है. इस अनोखे सवाल ने इंटरनेट पर भी तहलका मचा दिया है, जहां लोग इसे इंजीनियरिंग और पॉप कल्चर का बेहतरीन फ्यूजन बता रहे हैं.

इस सवाल में छात्रों को कैप्टन अमेरिका का थोर का हथौड़ा उठाने और थानोस से लड़ने की स्थिति को साइंटिफिक नजरिये से समझने के लिए कहा गया है. सवाल ये है कि अगर हथौड़े के हैंडल का डाइमेंशन 5/8 इंच है. इस स्थिति में हैंडल पर कितना तनाव होगा?

देखें वायरल पोस्ट

इसके साथ ही छात्रों को यह भी निकालना था कि जब हथौड़ा थानोस पर गिरता है, तो हथौड़े का सिर इलास्टिक जोन में रहता है जबकि हैंडल प्लास्टिक जोन में चला जाता है. अंत में छात्रों को हथौड़े के वापस आने पर कितनी रिकवरी स्ट्रेन और प्लास्टिक स्ट्रेन बचेगी, यह निकालने को कहा गया.

मार्वल और साइंस का यह अनोखा मेल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं. ऐसी अनोखी चीजें कभी-कभी ही देखने को मिलती हैं, और इस वजह से यह सवाल और भी खास हो गया है.

Advertisement

जब कमेंट में दिया गया इसका जवाब

 


'फिजिक्स तो मार्वल की मूवी में अप्लाई ही नहीं होती है!'

इंजीनियरिंग और हॉलीवुड एक्शन सीन के इस फ्यूजन ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच लिया है. कमेंट्स में लोग इस अनोखी कोशिश की तारीफ कर रहे हैं. कुछ मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा,-फिजिक्स तो मार्वल की मूवी में अप्लाई ही नहीं होती है!

आईआईटी एक ऐसी जगह जहां भारत के सबसे होनहार स्टूडेंट को ही पढ़ने को नसीब होता है. इस का एंट्रेस एग्जाम दुनिया का सबसे मुश्किल एग्जाम के कतार में है  यही वजह है कि आईआईटी में पढ़ने वाले छात्रों को दुनिया में अलग नजरिए से देखा जाता है. यहां की योग्यता में गहरी समझ और तर्कशक्ति की मांग होती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement