scorecardresearch
 

ईरान की मिसाइलों से तबाह इजरायल की बिल्डिंग से जब निकला कांपता हुआ कुत्ता, वीडियो वायरल

ईरान ने ऑपरेशन 'ट्रू प्रॉमिस 3' के तहत 150 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. ये मिसाइलें यरुशलम और तेल अवीव जैसे बड़े शहरों समेत कई इलाकों में गिरीं.इजराइली सरकार के अनुसार, तेल अवीव पर हुए हमलों में 3 लोगों की मौत हुई है और 64 लोग घायल हुए हैं. सेंट्रल इजराइल के कई अस्पतालों में घायलों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस हमले के बाद की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें लोगों को रेस्क्यू करते देखा गया.

Advertisement
X
ईरान की मिसाइलों से तबाह  इजरायल की बिल्डिंग से जब निकला कांपता हुआ कुत्ता
ईरान की मिसाइलों से तबाह इजरायल की बिल्डिंग से जब निकला कांपता हुआ कुत्ता

ईरान ने ऑपरेशन 'ट्रू प्रॉमिस 3' के तहत 150 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. ये मिसाइलें यरुशलम और तेल अवीव जैसे बड़े शहरों समेत कई इलाकों में गिरीं.इजराइली सरकार के अनुसार, तेल अवीव पर हुए हमलों में 3 लोगों की मौत हुई है और 64 लोग घायल हुए हैं. सेंट्रल इजराइल के कई अस्पतालों में घायलों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस हमले के बाद की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें लोगों को रेस्क्यू करते देखा गया.

इसी बीच एक वीडियो ने सबका ध्यान खींचा, जिसमें इंसानों के बीच छिड़ी जंग में बेजुबान जानवर भी फंसे हुए दिखे.टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी मिसाइल से तेल अवीव की एक बिल्डिंग पूरी तरह ध्वस्त हो गई थी. उसी इमारत के मलबे में एक कुत्ता फंसा हुआ था, जिसे रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला.

मलबे से निकला कांपता हुआ कुत्ता, वीडियो वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि इज़राइली रेस्क्यू टीम मलबे के नीचे से एक डरे-सहमे कुत्ते को निकालती है, जो बुरी तरह कांप रहा था. उसकी आंखों में खौफ साफ झलक रहा था.एक शख्स, जिसे कुत्ते का मालिक माना जा रहा है, उसे गोद में उठाकर प्यार से गले लगाता है. यह पल इतना भावुक था कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि बेचारा कितना डरा हुआ था... इजरायल में जानवर भी बम और सायरन की आवाज से सदमे में हैं. ये देखकर दिल टूट जाता है.

गौरतलब है कि ईरान का यह मिसाइल हमला इज़राइल द्वारा ईरानी न्यूक्लियर और मिलिट्री ठिकानों पर एयरस्ट्राइक के जवाब में हुआ था. युद्ध का यह सिलसिला अब इंसानों से लेकर जानवरों तक को अपनी चपेट में ले रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement