scorecardresearch
 

'जब तक आखिरी सांस होगी...', रो-रोकर दूल्हे ने किया दुल्हन से ये वादा, VIDEO

इंस्टाग्राम पर शाह नजीबा नाम के एक अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में निकाह की रस्म का माहौल दिख रहा है, जहां फूलों का पर्दा लगा हुआ है, और एक तरफ दूल्हा ब्लैक शेरवानी में बैठा है.

Advertisement
X
निकाह के दौरान जब दूल्हा हुआ इमोशनल- Image Credit-@shah_najiba's/Insta
निकाह के दौरान जब दूल्हा हुआ इमोशनल- Image Credit-@shah_najiba's/Insta

जब भी किसी का प्यार मुकम्मल होता है, तो वो नजारा हमेशा दिल को सुकून और खुशी देता है. बॉलीवुड फिल्मों की कहानियां भी कुछ ऐसी ही होती हैं, जहां तमाम मुश्किलों और संघर्षों के बाद आखिर में दो प्रेमी एक-दूसरे से मिल जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी ऐसे वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं.ऐसा ही एक वीडियो एक मुस्लिम शादी का है, जिसमें निकाह से पहले दूल्हा कसमें खाते हुए इतना भावुक हो जाता है कि उसकी आंखों से आंसू निकल आते हैं.

इंस्टाग्राम पर शाह नजीबा नाम के एक अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में निकाह की रस्म का माहौल दिख रहा है, जहां फूलों का पर्दा लगा हुआ है, और एक तरफ दूल्हा ब्लैक शेरवानी में बैठा है. परदे की दूसरी और दुल्हन बैठी हुई है. दूल्हा के बगल में काजी खड़ा है. ये उस रस्म का है जहां काजी दूल्हा-दुल्हन से निकाह कबूल होने को रजामंदी लेते हैं.

देखें वीडियो

जब दूल्हा हुआ इमोशनल

इस दौरान दूल्हा, दुल्हन से कहता है-इस निकाह में 10 लाख रुपये हक मेहर तय किया गया है. इसके अलावा, मैं यह वादा करता हूं कि मेरी वफादारी और मेरा प्यार हमेशा आपके लिए रहेगा. फिर वह दुल्हन के अब्बू का नाम लेते हुए कहता है,-अब तक आप उनकी अमानत थीं, लेकिन अब आप मेरी जिंदगी बनेंगी. यह कहते हुए दूल्हा खुद भी भावुक हो जाता है, और वहां मौजूद लोग भी इमोशनल हो जाते हैं.

Advertisement

आखिर में दूल्हा रस्म के मुताबिक पूछता है कि क्या ये निकाह मंजूर है. उसके तीन बार पूछने के बाद दुल्हन कहती है कि, उसे निकाह मंजूर है. ये कहते हुए उसकी आंखें भी नम हो जाती हैं. शादी का ये छोटा सा क्लिप अब लोगों के दिल को छू रहा है. 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं. कोई कह रहा है कि दूल्हे की कसमों का यह वीडियो अब वायरल हो गया है, और दुल्हन उसे जिंदगी भर उसकी कसमों की याद दिला सकती है वहीं, किसी ने लिखा है-आज के दौर में क्या ऐसे मर्द भी होते हैं?.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement