बिहार के किशनगंज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बहू से बदला लेने के लिए एक दादी ने अपने तीन साल के पोते की ही हत्या कर दी. हत्या का खुलासा तब हुआ जब पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगी जिसके बाद आरोपी दादी ने आत्मसमर्पण कर दिया.
घटना किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के खगड़ा हवाई अड्डा मोहल्ला की है जहां एक तीन साल का बच्चा तंजील अचानक खेलते खेलते लापता हो गया था. जब शाम को तंजील घर नहीं लौटा तो परिजन और आस पास के लोगों उसे ढूंढना शुरू किया लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला.
अगले दिन यानी सात सितंबर की सुबह तीन साल के मासूम तंजील का शव उसी के घर से कुछ दूर खगड़ा कृषि भवन के पास एक पोखर में मिला .घटना के एक दिन पहले ही बच्चे के पिता ने किशनगंज टाउन थाना में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी जिस वजह से पुलिस भी खोजबीन में जुटी हुई थी.
पुलिस की कोशिशों के बाद बच्चे का शव संदिग्ध अवस्था मे पोखर में तैरता हुआ मिला था. तंजील के परिजन और स्थानीय लोगों ने मासूम बच्चे की शव को देखकर हत्या की आशंका जताते हुए जिले के एसपी कुमार आशीष से वैज्ञानिक अनुसंधान करवाने की मांग की ताकि हत्यारे का पता चल सके.
पुलिस ने जब घटनास्थल के पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की तो वीडियो में बच्चे को उसकी दादी अफसाना खातून ही गोद में लेकर जाती हुई नजर आई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पुख्ता साक्ष्य इकट्ठा किया और अफसाना की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने लगी.
पुलिस के दबाब से घबराकर अफसाना खातून ने टाउन थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस पूछताछ में बच्ची की दादी और हत्या की आरोपी अफसाना खातून ने कहा कि उसका बहू के साथ विवाद चल रहा था और उसने बेटे को जादू-टोना के बल पर अपने वश में कर लिया था.
आरोपी अफसाना ने बताया बेटे को खुद से दूर जाता देख बहू से बदला लेने की ठानी और अपने पोते की हत्या कर दी. किशनगंज के एसपी कुमार आशीष ने घटना कि पुष्टि और बताया कि आरोपी के बेटे मुहम्मद तनवीर की लिखित शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और महिला को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: