scorecardresearch
 

'सच्चे प्यार' की तलाश में 7 दिन में 6 बार डेट पर गई लड़की, कर डाली इतनी शॉपिंग

एक सप्‍ताह में लड़की 6 बार डेट पर गई. इसके बाद उसे दो साल तक घर का सामान खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ी. इस लड़की ने अपने पुराने अनुभव को लेकर कई चीजें हाल में शेयर कीं हैं. लड़की ने कहा कि वह केवल 'फ्री के सामान' और 'खाने' के लिए डेट पर नहीं गई थी.

Advertisement
X
 विवियन तू के टिकटॉक पर 23 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर हैं (Credit: Instagram/TikTok)
विवियन तू के टिकटॉक पर 23 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर हैं (Credit: Instagram/TikTok)

सोशल मीडिया पर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली एक लड़की फिर से सुर्खियों में है. इस लड़की ने अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. लड़की ने कहा है कि वह कुछ साल पहले एक सप्‍ताह में 6 बार डेट पर गई, नतीजतन उसे 2 साल तक घर का सामान खरीदने की जरूरत नहीं पड़ी. हालांकि, लड़की ने यह भी स्‍पष्‍ट भी किया कि वह इस दौरान 'सच्‍चे प्‍यार' की तलाश में थी.

पेशे से ट्रेडर विवियन तू (Vivian Tu) टिकटॉक पर  @YourRichBFF यूजरनेम से पॉपुलर हैं. उनके टिकटॉक पर 23 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. विवियन का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह यह कहते हुए दिखी थीं कि वह एक सप्‍ताह में 6 बार डेट पर गई थी. विवियन ने कहा था कि 2016-2018 के बीच फिर उन्‍हें घर का सामान खरीदने की जरूरत नहीं पड़ी थी. 

अब विवियन ने Elite Daily के साथ हालिया इंटरव्‍यू में इसी वायरल वीडियो को लेकर कई चीजें शेयर की हैं. उन्‍होंने कहा कि यह वीडियो उन्‍होंने तब मजाकिया अंदाज में बनाया था. विवियन ने कहा कि वह डेट पर केवल खाने के लिए नहीं गई थीं. हालांकि, उन्‍होंने यह बात जरूर मानी कि डेटिंग के दौरान उन्‍हें आर्थिक तौर पर काफी मदद मिली. 

Advertisement
फोटो- Vivian Tu

बकौल विवियन- डेटिंग पर जाने के दौरान यह अहसास हो गया कि वह 4 हजार से 8 हजार रुपए बचा लेती थीं. इससे उन्‍होंने प्राडा कंपनी का काला बैग खरीद लिया. विवियन ने कहा कि जब उन्‍होंने न्‍यूयॉर्क सिटी में रहना शुरू किया तो वह डेटिंग ऐप्‍स पर मौजूद थीं.  

विवियन ने Elite Daily से कहा कि वह सालाना तकरीबन 80 लाख रुपए कमा रही थीं. उनका रहने का खर्चा बहुत ज्‍यादा था. विवियन ने स्‍पष्‍ट किया कि वह मानती हैं कि फ्री के खाने के लिए डेट पर जाना ठीक आइडिया नहीं है. वह उस समय डेट पर पर 'सच्‍चा प्‍यार' तलाशने के लिए जा रही थीं. 

'ज्‍यादा पैसे हो तो डेट पर जाने की जरूरत नहीं'
डेटिंग पर जाकर पैसे बचाने के विवियन के तरीके पर कई टिकटॉक यूजर्स बंटे नजर आए. एक यूजर ने उन्‍हें 'गर्ल बॉस' कह दिया. वहीं कुछ यूजर्स ने उन्‍हें स्‍मार्ट कहा. कई यूजर्स ऐसे भी थे जिन्‍होंने उन्‍हें धूर्त तक कह दिया. एक यूजर ने लिखा कि अगर आपके पास बहुत ज्‍यादा पैसा है तो आपको डेट पर जाने की जरूरत नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement