लोग जिम में वजन घटाने, एब्स बनाने या सिर्फ फिट रहने के मकसद से जाते हैं. इस दौरान वह उन कपड़ों को पहनना अधिक पसंद करते हैं, जो एक्सरसाइज करते समय कंफर्टेबल हों. लेकिन आजकल एक अलग ही चीज देखने को मिल रही है. लोग जिम जाते समय न केवल मेकअप कर रहे हैं बल्कि ऐसे कपड़े भी पहन रहे हैं ताकि लोगों का ध्यान उन पर जाए.
अमेरिका की रहने वाली रोजा एसपारजे भी कुछ ऐसा ही कर रही हैं. वह खुद को 'जिम रैट' के नाम से पुकारती हैं. इस लड़की को लोगों ने जिम से बाहर जाने को कहा था क्योंकि वह फुल मेकअप करके आती है और वेलवेट के कपड़े पहनती है.
उन्होंने साल की शुरुआत में ही वर्कआउट करना शुरू कर दिया था. और मसल गेन करके खुद में काफी बदलाव किया है. वह वीडियो मेकिंग ऐप टिकटॉप पर अपनी फिटनेस जर्नी और टिप्स शेयर करती हैं. उनका कहना है कि वह वर्कआउट के लिए अलग ढंग के कपड़े इसलिए पहनती हैं क्योंकि उन्हें इससे खुशी मिलती है. उन्होंने जो वीडियो शेयर किए हैं, उनमें वह तेंदुए के प्रिंट वाले कपड़े पहने हुए दिख रही हैं.
लड़की ने बताई वजह
इसके साथ ही एक अन्य वीडियो में मैचिंग पैंट्स के साथ वेलवेल का टॉप पहने हुए हैं. हालांकि उन्होंने इन कपड़ों को इस तरह से तैयार करवाया है, ताकि जिम जाते वक्त उन्हें किसी तरह की दिक्कत न आए. रोजा मजाक में ये भी कहती हैं कि वह फुल मेकअप करके जिम इसलिए जाती हैं क्योंकि यही एक ऐसी जगह है, जिसके लिए वह घर से बाहर निकलती हैं.
वह बताती हैं, "यहां तक कि अगर मेरा कहीं जाने का प्लान बनता है, तो मैं जिम जाने के लिए उसे भी कैंसिल कर देती हूं. अच्छा दिखना और अच्छा महसूस करना भी एक अच्छा वर्कआउट है. आप जिम जाने के लिए जो भी पहनना पसंद करते हैं, वह पहनें. कौन परवाह करता है कि दूसरे क्या सोचते हैं! जो कुछ भी आपको खुशी देता है वह करें."
पुरुषों का ध्यान आकर्षित करना मकसद नहीं
रोजा के कपड़ों और मेकअप की वजह से कुछ लोग उनका जिम में आना पसंद नहीं करते हैं. एक शख्स का कहना है, "जब आपको 6 बजे जिम जाना हो और 7 बजे क्लब जाना हो." एक अन्य शख्स ने कहा, "एक वेलवेट सेट और एक फुल-फेस मेकअप?" और तीसरे शख्स ने कहा, "तुम लगभग नग्न होकर जिम क्यों जाती हो?"
हालांकि रोजा कहती हैं कि कुछ लोगों को उनका ये लुक काफी पसंद भी आता है. रोजा का कहना है, "यह पुरुषों को दिखाने के लिए है कि उनके पास क्या नहीं हो सकता, उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए नहीं. मैं इसे अपने लिए पहनती हूं, अपने लिए."