एक लड़की ने अंधेरे कब्रिस्तान में जाकर वो काम किया है, जिसके बाद उसकी काफी आलोचना हो रही है. उसने खुद भी सबकुछ कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. इसे लेकर बाद में विवाद खड़ा हो गया. लोगों ने लड़की का काफी विरोध करना शुरू कर दिया. उसने बताया कि वो कब्र की सफाई कर रही थी. उसने कहा कि हर कोई खूबसूरत रेस्टिंग प्लेस डिजर्व करता है. लड़की ने अपने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसे कई मिलियन लोगों ने देख लिया है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में वो कहती है, 'मैं रात में कब्रिस्तान में कब्रों को मुफ्त में साफ कर रही हूं.' वो सोशल मीडिया पर क्लीन गर्ल के नाम से फेमस है. वीडियो में वो एक कब्र की साफ सफाई करती नजर आ रही है. वो इसके ऊपर जमी धूल हटाती है. वो बबल गम पिंक क्लीनर को उसके ऊपर डालती है. फिर ब्रश से घिसने लगती है. लड़की के टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वो इसमें कहती है, 'क्या हुआ? ये कब्रिस्तान इतना गंदा कैसे हो गया.' वो फिर कब्र के ऊपर लिखे नाम को पढ़ती है. फिर इस नाम का मतलब बताती है.
वो वीडियो में बोलती है, '23 जुलाई 1980 को बिएनवेनिडा की मौत हो गई थी. उसकी राशि मेष थी. मेरा सबसे अच्छा दोस्त मेष राशि का था. मुझे आश्चर्य है कि बिएनवेनिडा का जीवन कैसा रहा होगा? क्या उसे चॉकलेट पसंद थीं.' वीडियो के अंत में कब्र पूरी तरह साफ दिखाई देती है. जैसे कि वो किसी म्यूजियम में रखी गई हो. हालांकि लोगों को लड़की का ऐसा करना ज्यादा पसंद नहीं आ रहा. उनका कहना है कि ऐसी जगहों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए.