इस लड़की ने एक ही बार में सबसे अधिक स्वेटर पहनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उसने एक बार में 45 स्वेटर पहने. इस लड़की का नाम सोफिया हेयडन है. उसने इन स्वेटर्स को एक एक करके पहना. उसने पहले एक स्वेटर को पूरा कमर तक पहना. उसके बार दूसरा स्वेटर पहना. ऐसा करना गिनीज के नियमों में शामिल है. एक नियम ये भी था कि इस दौरान स्वेटर फटना नहीं चाहिए. इन सभी स्वेटर्स को बाद में डोनेट भी कर दिया गया.
इसका वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'एक बार में सबसे अधिक 45 स्वेटर्स पहने गए. इन्हें सोफिया एफ. हेयडन ने पहना.' वीडियो में देखा जा सकता है कि सोफिया को एक महिला स्वेटर पहनाती है. इस दौरान वो कभी डांस करती है, तो कभी हाथ जोड़ने लगती है. इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने देख लिया है. लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
गिनीज की तरफ से आगे बताया गया है कि सोफिया ने अपनी स्थानीय लाइब्रेरी में रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की और सभी स्वेटर डोनेट भी कर दिए. इससे पिछला रिकॉर्ड 40 स्वेटर पहनने का था. इसे साल 2022 में थॉमस हॉक्वेट-उमाम्बो ने बनाया था. जो फ्रांस के रहने वाले हैं. उससे पहले अमेरिका के थियोडोर किन्सेला ने एक साथ 30 स्वेटर पहनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'अगर वो इन्हें अपने आप नहीं पहन रही है, तो इसकी कोई गिनती नहीं होनी चाहिए.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मुझे सोने और खाने का रिकार्ड बनाने दो.'