फिल्म इंडस्ट्री में भूत प्रेत दिखने की अफवाहें पहले भी आ चुकी हैं. ऐसा भी हो चुका है कि किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान लोकेशन पर क्रू मेंबर्स को भूतों के साए दिखे हों. अब हाल ही में भूत प्रेतों के टारगेट पर हैं सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' के क्रू मेंबर्स.
जी हां, हाल ही में 'सुल्तान' की शूटिंग टीम के एक मेंबर को अपने होटल की खिड़की के बाहर हवा में उड़ता हुआ एक भूत का साया नजर आया.
घबराहट में और डर के मारे वो क्रू मेंबर वहां से भाग खड़ा हुआ. फिलहाल उस मेंबर ने दूसरे होटल में अपना रूम बुक कर लिया है, लेकिन जब सलमान को इसका पता चला तो उन्होंने उस मेंबर को अपने बंगले के करीब रहने को कहा है. फिलहाल 'सुल्तान' की पूरी टीम यह दुआ कर रही है कि ऐसी घटना दोबारा न घटे और शूटिंग समय से पूरी हो जाए.