डायरेक्टर अली अब्बास जफर सोमवार को जब भूकंप आया तो अपनी आगामी फिल्म 'सुल्तान' के लिए यहां नई लोकेशन की तलाश कर रहे थे. निर्देशक ने ट्विटर पर अपना अनुभव साझा किया, 'फिल्म 'सुल्तान' के लिए लोकेशन की खोज में दिल्ली में हूं और दिल्ली को भूकंप ने हिला दिया.'
Location scouting Delhi for @SultanTheMovie and rocked by the #earthquake ... Well action is about to begin. pic.twitter.com/yZwGzYHhwp
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) October 26, 2015
यह ट्वीट करते हुए अली अब्बास ने भूकंप के बाद इंडिया गेट पर इक्ट्ठा हुए लोगों की एक फोटो भी शेयर की. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सोमवार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई थी. उत्तरी भारत के अलावा अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी तेज जलजला आया. लोगों में इसकी दहशत देखी गई. और इस तबाही में कई जानें गईं.
आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म 'सुल्तान' कथित तौर एक पहलवान की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में सलमान खान लीड रोल अदा कर रहे हैं. फिलहाल इस फिल्म की लीड के बारे में घोषणा होनी बाकी है. यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी.
इनपुट: IANS