scorecardresearch
 

सलमान की फिल्म 'सुल्तान' के डायरेक्टर ली अब्बास जफर भूकंप से सहमे

डायरेक्टर अली अब्बास जफर सोमवार को जब भूकंप आया तो अपनी आगामी फिल्म 'सुल्तान' के लिए यहां नई लोकेशन की तलाश कर रहे थे. निर्देशक ने ट्विटर पर अपना अनुभव साझा किया, 'फिल्म 'सुल्तान' के लिए लोकेशन की खोज में दिल्ली में हूं और दिल्ली को भूकंप ने हिला दिया.'

Advertisement
X
फिल्म 'सुल्तान' में सलमान
फिल्म 'सुल्तान' में सलमान

डायरेक्टर अली अब्बास जफर सोमवार को जब भूकंप आया तो अपनी आगामी फिल्म 'सुल्तान' के लिए यहां नई लोकेशन की तलाश कर रहे थे. निर्देशक ने ट्विटर पर अपना अनुभव साझा किया, 'फिल्म 'सुल्तान' के लिए लोकेशन की खोज में दिल्ली में हूं और दिल्ली को भूकंप ने हिला दिया.'

यह ट्वीट करते हुए अली अब्बास ने भूकंप के बाद इंडिया गेट पर इक्ट्ठा हुए लोगों की एक फोटो भी शेयर की. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सोमवार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई थी. उत्तरी भारत के अलावा अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी तेज जलजला आया. लोगों में इसकी दहशत देखी गई. और इस तबाही में कई जानें गईं.

आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म 'सुल्तान' कथित तौर एक पहलवान की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में सलमान खान लीड रोल अदा कर रहे हैं. फिलहाल इस फिल्म की लीड के बारे में घोषणा होनी बाकी है. यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement