scorecardresearch
 

ह्यूमन मिल्क से बना बटर खाता है ये परिवार, प्रोटीन शेक में भी करते हैं यूज

अमेरिका की एक महिला अपने पूरे परिवार को ह्यूमन मिल्क पिलाती हैं. उन्होंने बताया कि - मेरे बॉक्सर पति उस दूध का बटर बनाकर भी इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement
X
ह्यूमन मिल्क का इस्तेमाल (सोर्स - Meta AI)
ह्यूमन मिल्क का इस्तेमाल (सोर्स - Meta AI)

अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाली  एक महिला ऐसी है, जो न सिर्फ अपने बच्चों को बल्कि पूरे परिवार को ह्यूमन मिलाती पिलाती हैं. इस महिला के पांच बच्चे हैं. पांचों बच्चों के अलावा उनके पति भी उस दूध का  इस्तेमाल करते हैं.

महिला ने बताया कि अपने पांच बच्चों की  कैल्शियम की दैनिक खुराक पूरी करने के लिए मैं सभी को अपना दूध देती हूं. महिला ने बताया कि उसका पति एक मुक्केबाज है. एक बार एक बॉक्सिंग सत्र के बाद उसे ज्यादा ताकत और एनर्जी की जरूरत महसूस हो रही थी. तब उसने अपने पति को भी एनर्जी बूस्ट, अधिक प्रोटीन और कैल्शियम की पूर्ति के लिए ह्यूमन मिल्क पीने की सलाह दी.

मुक्केबाज पति भी पीता है ह्यूमन मिल्क
इसके बाद जब उसके पति ने पहली बार उस दूध का इस्तेमाल किया तो अप्रत्याशित रूप से उसे ज्यादा ऊर्जा मिलने का अहसास हुआ. क्योंकि यह अत्यधिक कसरत के बाद शरीर की तुरंत रिकवरी में ज्यादा मदद कर रहा था. 

महिला ने बताया कि ऐसा करने का ख्याल तब मेरे मन में आया जब हम दोनों ने सुना कि बॉडी बिल्डिर लगभग 5 डॉलर प्रति औंस की दर से ब्रेस्ट मिल्क खरीदते हैं. इसलिए हमने सोचा कि चलो इसे उनके प्रोटीन शेक में मिला दें और देखें कि क्या यह मांसपेशियों की ताकत बनाए रखने में मदद करता है या नहीं.

Advertisement

परिवार के फिटनेस के लिए मानते हैं जरूरी
पति ने बताया कि यह इस तरह से मेरे फिटनेस के लिए सहायक होगा और आश्चर्यजनक रूप से, इससे उससे वास्तव में मदद मिलेगी. मैंने सोचा नहीं था. इसके बाद से अब मैं नियमित तौर पर सप्ताह में तीन दिन इसका सेवन करता हूं.

महिला ने बताया कि वह खुद भी अपना दूध पीती हैं. ये परिवार इस दूध का मक्खन भी बनाता है और  सुबह-सुबह नाश्ते में ब्रेड के साथ भी इसका इस्तेमाल करता है. पूरे परिवार का मानना है कि इस दूध में उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन, कैल्शियम और अन्य पोषक तत्व होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement