scorecardresearch
 

एलन मस्क ने 5 साल की उम्र में किया था ये कारनामा, लोगों ने बताया Miracle, मां ने बताई Story

Elon Musk Story: एलन मस्क की मां ने उनका एक वीडियो रीट्वीट कर अपने बेटे के बचपन की कहानी बताई है. उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा है कि उस वक्त एलन पांच साल के थे. तब जो हुआ उससे आज भी लोग हैरान हैं.

Advertisement
X
एलन मस्क की मां ने उनकी बचपन की एक घटना के बारे में बताया (तस्वीर- X/@mayemusk)
एलन मस्क की मां ने उनकी बचपन की एक घटना के बारे में बताया (तस्वीर- X/@mayemusk)

एलन मस्क आज के वक्त में बेशक दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. वो स्पेसएक्स और टेस्ला कंपनी के सीईओ भी हैं. लेकिन बचपन में वो भी बाकी बच्चों की तरह ही शैतानी किया करते थे. एक बार तो उन्होंने अपनी मां मेय मस्क को काफी डरा दिया था.

उन्होंने ये कहानी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर की है. कहानी तब की है, जब एलन महज पांच साल के थे. उन्हें शहर के दूसरी ओर अपने कजिन्स के साथ खेलने की इजाजत नहीं मिली थी.

बस इसी बात से वो इतना नाराज हो गए, कि अपनी नैनी (आया) की नजरों से बचकर घर से बाहर निकल गए. वो सड़कों पर घूमने लगे. 

ये कहानी एक बार फिर तब सामने आई, जब Technodoge नाम के सोशल मीडिया यूजर ने एक पुराना वीडियो शेयर किया. जिसमें मस्क इसी घटना के बारे में बताते दिख रहे हैं.

इस वीडियो में मस्क कहते हैं कि एक बार उन्हें उनके कजिन्स के साथ दोपहर में खेलने से मना कर दिया गया था.इससे वो खुश नहीं थे और नैनी से दूर चले गए और शहर के अलग अलग रास्तों पर घूमने लगे.

Advertisement

इतनी कम उम्र में ऐसा करना एलन मस्क के लिए काफी खतरनाक था. उनके अपहरण होने की आशंका थी. कोई कार से टक्कर मार सकता था. वो उस वक्त ठीक से पढ़ भी नहीं पाते थे. मगर फिर भी शहर की अलग अलग गलियों से होते हुए घर तक पहुंच गए थे.

उनकी मां मेय मस्क को वो दिन आज भी याद है. उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि जब उनका बेटा छोटा था, तब अकेले ही ट्रैफिक जाम वाली सड़कों को पार कर रहा था, किसी ने उसे इस दौरान रोका नहीं.

उन्होंने वीडियो को रीट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मुझे ये अच्छे से याद है. मुझे लगता है कि वो उस वक्त पांच साल का था क्योंकि वो ठीक से रीडिंग नहीं कर पाता था.

हमें अभी भी हैरानी होती है कि उसने सड़क कैसे पार की थी और किसी ने उसे रोकने की कोशिश भी नहीं की. खौफनाक.' मेय की पोस्ट पर लोगों ने खूब रिएक्ट किया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement