कहते हैं, इंसान अपने विकास के नाम पर हदों को लांघता जा रहा है. जंगलों को काटकर नई बस्तियां बसाई जा रही हैं, जिससे जानवरों का प्राकृतिक आवास खत्म हो रहा है. इंसान तो अक्सर जानवरों के इलाके में घुसपैठ कर ही लेता है, लेकिन सोचिए, अगर कोई जंगली जानवर इंसानों के इलाके में आ धमके, तो क्या होगा? ऐसी ही एक घटना हाल ही में तमिलनाडु के कोयंबटूर में देखने को मिली, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
तमिलनाडु के कोयंबटूर में शनिवार रात का एक घटना लोगों को दहशत में डाल गई. जब एक जंगली हाथी अचानक एक घर के अंदर घुसने की कोशिश करने लगा. यह घटना थेरकुपालयम इलाके की है, जहां हाथी के घर के पास आने से स्थानीय लोग सहम गए. गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
खाना बना रहे थे मजदूर, अचानक आया जंगली मेहमान
हाथी के इस अजीबोगरीब व्यवहार का सामना एक घर में रह रहे चार प्रवासी मजदूरों ने किया. ये लोग घर के अंदर खाना बना रहे थे, तभी उन्हें बाहर हाथी की हरकतें दिखाई दीं. अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, मजदूरों ने तुरंत गैस चूल्हा बंद कर दिया और शांत रहकर हालात का सामना किया.
देखें वायरल वीडियो
हाथी ने सूंड से टटोला गैस सिलेंडर
हाथी ने घर के आसपास सूंड से कई चीजों को छूना शुरू किया. उसकी सूंड गैस सिलेंडर तक पहुंची, लेकिन मजदूरों की समझदारी से पहले ही सिलेंडर बंद था, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया. थोड़ी देर तक घर के आसपास टहलने और चीजों को टटोलने के बाद, हाथी ने अपनी सूंढ़ से घर में रखा चावल का एक बैग उठाया और फिर शांत तरीके से जंगल की ओर लौट गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना के दौरान मजदूरों ने अपनी मोबाइल फोन से इस पूरे वाकये को रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में हाथी को घर के अंदर झांकते और चीजों को सूंघते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने इसे देखने के बाद राहत की सांस ली कि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.