scorecardresearch
 

पिकनिक के बीच जब हाथी ने किया 'अटैक', लोगों को देख भड़का और करने लगा पीछा, VIDEO

इंसानों ने तो अपने लिए शहर बसा लिए, लेकिन जानवरों के हिस्से में बचा क्या है.जंगल, जो कभी उनका घर था, अब टुकड़ों में बंट चुका है. इंसान ने दुनिया में सीमाएं खींच दी हैं ये हिस्सा हमारा, वो हिस्सा तुम्हारा, लेकिन जब इंसान खुद ही इन सीमाओं को तोड़ता है और जानवरों की बची-खुची जगहों पर अतिक्रमण करने लगता है, तो नतीजा सामने होता है-अफरा-तफरी, डर और टकराव.

Advertisement
X
पिकनिक के बीच जब हाथी ने किया 'अटैक' (Image Credit-PawanKaswan/X)
पिकनिक के बीच जब हाथी ने किया 'अटैक' (Image Credit-PawanKaswan/X)

इंसानों ने तो अपने लिए शहर बसा लिए, लेकिन जानवरों के हिस्से में बचा क्या है.जंगल, जो कभी उनका घर था, अब टुकड़ों में बंट चुका है. इंसान ने दुनिया में सीमाएं खींच दी हैं ये हिस्सा हमारा, वो हिस्सा तुम्हारा, लेकिन जब इंसान खुद ही इन सीमाओं को तोड़ता है और जानवरों की बची-खुची जगहों पर अतिक्रमण करने लगता है, तो नतीजा सामने होता है-अफरा-तफरी, डर और टकराव.

ऐसा ही कुछ हाल ही में एक वायरल वीडियो में देखने को मिला, जहां लोग नदी किनारे पिकनिक मनाने पहुंचे थे, और अचानक एक हाथी वहां पहुंच गया.कुछ ही सेकंड में वहां हंसी-खुशी का माहौल चीख-पुकार और भगदड़ में बदल गया.

वीडियो में दिखता है एक पिकनिक स्पॉट में फैमिली इन्जॉय कर रही है.लेकिन ये हस्ता -खेलता पल अचानक उसका नजारा बदल जाता है, जब उस पिकनिक स्पॉट में हाथी की इंट्री होती है. कुछ ही सेकंड में भगदड़ और अफरा-तफरी का माहौल बदल जाता है. 

देखें वायरल वीडियो

यह घटना एक वायरल वीडियो में सामने आई है, जिसे IFS अधिकारी परवीन कासवान ने अपने X  अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही हाथी पिकनिक स्थल पर पहुंचता है, वहां मौजूद लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगते हैं. खाना, बर्तन, सब कुछ पीछे छूट जाता है. इस अफरा-तफरी में एक महिला की आवाज सुनाई देती है -मत भागो!, लेकिन डर ने जैसे सभी को जकड़ लिया था.हाथी कुछ लोगों का पीछा करता है और फिर धारा पार कर जंगल की ओर चला जाता है.

Advertisement

IFS अधिकारी ने पूछा आखिर गलती किसकी है?

वीडियो शेयर करते हुए परवीन कासवान ने इस घटना को लेकर एक सवाल उठाया कि बताइए गलती किसकी है? जहां हाथी रोज आते-जाते हैं, वहां पिकनिक क्यों? उन्होंने लोगों से अपील की कि सिर्फ खूबसूरत जगह की तलाश में खुद की और जानवरों की जान को खतरे में ना डालें.

'ये हाथी का घर है, इंसानों का नहीं'
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई.एक यूजर ने लिखा कि ये हाथी का इलाका है, इंसान क्यों घुस रहे हैं? दूसरे ने कहा कि बेचारे ने तो बस अपने इलाके से लोगों को भगाया, किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement