लोगों के साथ ऑनलाइन स्कैम होना अब एक आम बात हो गई है. ज्यादातर मामलों में आरोपियों को पकड़ा तक नहीं जाता. ऐसे में वो आए दिन नए-नए तरीके इजाद कर लोगों को ठग रहे हैं. कुछ तरीके तो ऐसे भी होते हैं, कि पढ़ा लिखा इंसान तक उनके झांसे में आ जाता है. लेकिन कुछ मामलों में लोग वक्त पर समझदारी दिखाकर खुद को इस तरह के फ्रॉड से बचा भी लेते हैं. जैसा कि इस बुजुर्ग महिला ने किया. उसकी उम्र 92 साल है. लेकिन उसने स्कैमर्स से फोन पर प्रैंक करते हुए कहा कि वो कोई बुजुर्ग नहीं है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हुआ ये कि स्कैम कॉलर्स बार-बार इस महिला के साथ ठगी करने की कोशिश कर रहे थे. मामला अमेरिका के साउथ कैरोलिना का है. इस महिला के साथ ऐसा एक नहीं बल्कि कई बार हुआ है. और वो हर बार स्कैमर्स से बचने में कामियाब भी रहती है. उसका कहना है कि वो बहुत सारी बातें करती है, फोन पर इतना बोलती है कि स्कैमर्स थक हारकर खुद ही फोन रख देते हैं. परिवार का कहना है कि इससे इनका टाइम पास भी हो जाता है. वो और उनकी पोती खूब हंसते भी हैं. बुजुर्ग महिला फोन पर ऐसी बातें करती है, कि स्कैमर्स फोन काटने से पहले उससे माफी तक मांगते हैं. वो उन्हें खूब मजा चखाती है.
बुजुर्ग की पोती चेयेने टोनी का कहना है कि उसे भी स्कैमर्स से भिड़ने और हंसने में आनंद आता है. वो कहती है, 'बम्मा (बुजुर्ग महिला) 92 साल की हैं और अकेली रहती हैं. वो हंसने हंसाने में माहिर हैं. वो हमारा भी मनोरंजन कर देती हैं.' स्कैमर्स के कॉल उनके पास कुछ ज्यादा ही आते हैं. शुरुआत में वो इससे परेशान हो जाया करती थीं. लेकिन बाद में उन्होंने इसे मनोरंजन का एक जरिया बना लिया. वो अक्सर अपनी बेतरतीब बातों के जरिए बातचीत का रुख मोड़ देती हैं.
चेनेये ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उसकी दादी स्कैमर से पूछती है कि क्या वो भगवान पर भरोसा करता है. एक स्कैमर से वो बोलती है, 'मुझे लगता है कि मैं स्वर्ग जा रही हूं, क्या तुम जानते हो? तो मुझे इस सब सामान की जरूरत नहीं पड़ेगी. यीशु जल्द दोबारा आएंगे और मुझे बादलों में अपने साथ ले जाएंगे. क्या तुम चलने के लिए तैयार हो?' बस तभी स्कैमर फोन रख देता है.
एक अन्य फोन कॉल पर स्कैमर बुजुर्ग महिला को वरिष्ठ नागरिकों के लिए तमाम ऑफर्स के बारे में बताता है. इस पर महिला हंसती है और कहती है कि वो बुजुर्ग नहीं है. वो समझ जाती है कि लालच देकर उसके साथ स्कैम करने की कोशिश की जा रही है.