scorecardresearch
 

बहादुरी की मिसाल, मालिक के लिए विशाल भालू से जा भिड़ा ये कुत्ता, फिर...

कुत्‍ता और भालू आपस में भिड़ गए, दोनों के भिड़ने की फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. ये मामला तुर्की का है.

Advertisement
X
जब कुत्‍ता मालिक को बचाने के लिए भालू से भिड़ गया (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
जब कुत्‍ता मालिक को बचाने के लिए भालू से भिड़ गया (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तुुर्की का है ये मामला
  • पूरी घटना CCTV में हुई कैद

सोशल मीडिया पर एक फुटेज वायरल हो रही है, जहां एक पालतू कुत्‍ता अपने मालिक को बचाने के लिए जंगली भालू से भिड़ गया. कुत्‍ते की बहादुरी की लोग तारीफ कर रहे हैं.  

कुत्‍ते और भालू की ये भिड़ंत तुर्की के कस्‍बे में हुई. ये घटना CCTV में कैद हो गई. फुटेज में जहां दिख रहा है कि कैसे कुत्‍ता भालू से भिड़ता है. वहीं कुत्‍ते का मालिक मौके से भाग जाता है.  

जो लोकल रिपोर्ट आई हैं, उसके मुताबिक- भूख से बेहाल भालू पास के पहाड़ी जंगल से खाने की तलाश में पहुंचता है. उसी समय एक शख्‍स दो कुत्‍तों के साथ घूम रहा होता है, तभी भालू उनकी तरफ बढ़ता है. 

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है, ये शख्‍स नोटिस करता है कि कोई चीज उनकी तरफ बढ़ रही है. लेकिन वह वहां से निकल लेता है. फिर कुत्‍ते मोर्चा संभालते हैं. 

वहीं वायरल फुटेज में ये भी दिख रहा है कि कुत्‍तों का भालू पीछा कर रहा है. फुटेज में एक कुत्‍ता पीछे की तरफ दिख रहा है, वहीं दूसरा कुत्‍ता भालू का आमना-सामना करता है. जो रिपोर्ट आई है, उसके अनुसार इस भिड़ंत में न तो कुत्‍ता और न ही भालू घायल हुआ. 

Advertisement

जब मालिक ने बचाई थी कुत्‍तों की जान... 

कुछ महीने पहले अमेरिका के फ्लोरिडा में भी इस तरह का मामला सामने आया था, लेकिन ये ऊपर बताए गए मामले का ठीक उल्‍टा था. जब वॉल्‍टर हिकॉक्‍स नाम के शख्‍स ने अपनी पत्‍नी और अपने 3 कुत्‍तों को भालू से बचाया था. हिकॉक्‍स ने तब WFTV से बात करते हुए कहा था कि उन्‍हें पहले भालू पड़ोसी का कुत्‍ता लगा था. गनीमत ये रही है कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ था. भालू खुले गेट से अंदर आ गया था. 
 

 

Advertisement
Advertisement