scorecardresearch
 

इतना स्मार्ट कुत्ता! सूझबूझ से बचाई पूरे परिवार की जान, घर में लग जाती भीषण आग, VIDEO

हाल में एक घर के अंदर पालतू कुत्ते का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जो हैरान करने वाला है. ये एक सीसीटीवी वीडियो है जिसमें घर का बरामदे में एक खटिया पर कुत्ता बैठा है. वह जो करता है उससे पूरे घर की जान बचा लेता है.

Advertisement
X
फोटो- सोशल मीडिया
फोटो- सोशल मीडिया

कुत्तों की वफादारी, बुद्धिमता और तेज दिमाग से तो दुनिया वाकिफ है. लेकिन कई बार उनकी यही समझ इंसान के लिए इतनी कारगर होती है कि इंसानों ने सोचा भी नहीं होता है. हाल में एक घर के अंदर पालतू कुत्ते का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जो हैरान करने वाला है. 

ये एक सीसीटीवी वीडियो है जिसमें घर का बरामदे में एक खटिया पर कुत्ता बैठा है. इसी दौरान पास में खड़े इलैक्ट्रिक स्कूटर से जुड़े एक्सटेंशन बोर्ड में शॉट सर्किट होता है और आग लगने लगती है. यही आग धीरे- धीरे इलैक्ट्रिक स्कूटर को पकड़ने लगती है. तभी कुत्ता दौड़कर एक्सटेंशन बोर्ड का खींचता है और किसी तरह उसे इलैक्ट्रिक स्कूटर से अलग करता है. इसके बाद वह वापस आकर खाट पर बैठ जाता है. इस दौरान हल्की सी लगी आग भी बुझ जाती है.

कुल मिलाकर कुत्ते की इस सूझबूझ से पूरा घर भीषण आग में जलने से बच गया. वीडियो टाइम स्टैम्प के अनुसार 6 फरवरी को सीसीटीवी में कैद हुआ था और ट्विटर पर शेयर किया गया था. अगर ऐसा नहीं होता तो स्कूटी पर कपड़े रखे हुए थे. इनमें आग लग सकती थी. वीडियो शेयर करते हुए अकाउंट से लिखा गया, कितना स्मार्ट कुत्ता है.

Advertisement


 
वीडियो वायरल होने के बाद से लोग कुत्ते की बहादुरी और सूझबूझ की तारीफ करते नहीं थक रहे. वायरल वीडियो कहां का है, ये साफ नहीं है. लेकिन अब तक इसे 10 लाख़ से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. इसे देख एक यूजर ने कुत्ते के लिए लिखा, ये कई इंसानों से ज्यादा समझदार है. वहीं किसी और ने लिखा - स्मार्ट डॉग. इसको पता चला कि आग को रोकने के लिए सर्किट को हटाने की जरूरत है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement